Image Source : फाइल फोटो
लेनोवो ने धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया दमदार टैबलेट।
ओटीटी स्ट्रीमिंग का असली मजा बड़ी डिस्प्ले वाले डिवाइस में ही आता है। अगर आप एक एक नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज कंपनी लेनोवो की तरफ से एक नया टैबलेट लॉन्च कर दिया गया है। लेनोवो के इस नए टैबलेट का नाम Lenovo Legion Y700 Gen 4 है। कंपनी ने इस लेटेस्ट टैबलेट को स्टाइलिश डिजाइन, लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है।
अगर आप एक ऐसा टैबलेट तलाश रहे हैं जो डिजाइन में बेस्ट हो, जिसे आप एंटरटेनमेंट के साथ-साथ गेमिंग और हैवी टास्क के लिए इस्तेमाल कर सकें तो Lenovo Legion Y700 Gen 4 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने इसे अपने होम मार्केट यानी चीन में ही पेश किया है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, लंबी बटैरी लाइफ दी गई है।
Lenovo Legion Y700 Gen 4 की कीमत
Lenovo Legion Y700 Gen 4 को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसका बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 3,299 यानी करीब 39,000 रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 3,799 यानी करीब 44,900 रुपये है। इसके लेनोवो की तरफ से ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
Lenovo Legion Y700 Gen 4 के फीचर्स
Lenovo Legion Y700 Gen 4 के फीचर्स की बात करें तो 8.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 3040×1904 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए के लिए इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग में यह टैबलेट आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला है। डिस्प्ले में आपको 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलने वाली है।
इसमें आपको शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी क्योंकि कंपनी ने इसे Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसमें आपको 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही इसमें UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। लेनोवो ने Lenovo Legion Y700 Gen 4 को पॉवर देने के लिए इसमें 7600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे आप 68W की फास्ट चार्जिंग के साथ चार्ज कर पाएंगे। भारत में यह टैबलेट दस्तक देगा या नहीं फिलहाल अभी इसको लेकर कंपनी की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द भारतीय फैंस के लिए पेश किया जा सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News