Image Source : फाइल फोटो
लेनोवो ने पेश किया दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप।
लेनोवो एक दिग्गज लैपटॉप मेकर कंपनी है। लेनोव के पोर्टफोलियो में अपने यूजर्स के लिए कई तरह लैपटॉप मौजूद हैं। अगर आप स्टूडेंड हैं या फिर किसी मल्टी नेशनल कंपनी में काम करते हैं लेनोवो की लिस्ट में सभी तरह के सस्ते और महंगे लैपटॉप मौजूद हैं। कंपनी ने पिछले कुछ समय में नए इनोवेशन के साथ लैपटॉप्स पेश किए हैं। लेनोवो पिछले की सालों से रोलेबल स्क्रीन वाले लैपटॉप पर भी काम कर रहा है। लेकिन, अब ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है।
आपको बता दें कि CES 2025 कई सारी टेक दिग्गज अपने-अपने लेटेस्ट और अपकमिंग डिवाइस को पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में लेनोवो की तरफ से एक ऐसा लैपटॉप पेश किया गया जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। लेनोवो ने CES 2025 में पहल रोलेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप पेश किया जो इस समय जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
CES 2025 में लेनोवो ने दिखाया दम
Lenovo ने अपने पहले रोलेबल डिस्प्ले वाले लैपटॉप को Lenovo ThinkBook Plus Gen 6 नाम से पेश किया है। कंपनी की तरफ से करीब दो साल पहले रोलेबल डिस्प्ले वाले लैपटॉप का कॉन्सेप्ट पेश किया गया था। फाइनली अब कंपनी ने इसकी झलक दिखा दी है।
आपको बता दें कि Lenovo ThinkBook Plus Gen 6 दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप है। इसमें कंपनी ने 16.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। इसकी डिस्प्ले में कंपनी ने 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया है। इसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। इसमें जब लैपटॉप को ओपन किया जाता है तो इसमें 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है। 14 इंच डिस्प्ले के साथ इसमें 5:4 का ऑस्पेक्ट रेशियो मिलता है जो बाद में फैलकर 8:9 का हो जाता है।
रोलेबल लैपटॉप में मिलेंगे फीचर्स
रोलेबल फंक्शन के लिए लेनोवो ने लैपटॉप के कीबोर्ड में एक बटन उपलब्ध कराया है। इस बटन को दबाकर आप लैपटॉप की स्क्रीन को छोटा बड़ा कर सकते हैं। इस रोलेबल लैपटॉप में कंपनी ने Intel Core Ultra Series 2 चिपसेट दिया है। इसमें आपको 32GB तक की रैम का सपोर्ट मिलता है जबिक 1TB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। इस लैपटॉप में 5MP का कैमरा दिया गया है। लीक्स की मानें तो इस लैपटॉप को 3,499 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया जा सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News