Image Source : AMAZON INDIA
लावा ब्लेज डुओ 5जी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Lava ने डुअल स्क्रीन वाला एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। लावा का यह फोन 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मेन स्क्रीन के साथ-साथ बैक में एक सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है, जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन आदि के लिए किया जाएगा। कुछ दिन पहले कंपनी ने Lava Agni 3 5G को भी डुअल स्क्रीन के साथ लॉन्च किया था।
Lava Blaze Duo की कीमत
Lava Blaze Duo को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 17,999 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से इस फोन को खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Lava Blaze Duo के फीचर्स
Lava के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलेगा।
Lava Blaze Duo के बैक में 1.58 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर आप नोटिफिकेशन आदि देख सकते हैं।
फोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। फोन की रैम को 8GB तक एक्सपेंड की जा सकती है। इस तरह से यूजर्स को 16GB तक रैम मिल सकता है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रोएडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
यह फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और USB Type C चार्जिंग के साथ आता है और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News