‘लावा ब्लेज 3 5G’ स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा: इसमें 50MP कैमरा, VIBE रिंग लाइट और 5,000mAh बैटरी मिलेगी; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹15,000

Must Read




मुंबई4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी लावा इस महीने बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन ‘ब्लेज 3 5G’ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर एक टीजर जारी करते हुए स्मार्टफोन की लॉन्च कंफॉर्म की है।

कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि लावा ब्लेज 3 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। टीजर में दिखाए गए वीडियो में स्मार्टफोन में VIBE रिंग लाइट दिख रहा है।

इसके अलावा लावा ने इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पहले से ही इसके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 4GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज कंपनी दे सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपए हो सकती है।

लावा ने ब्लेज 3 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दो रंगो की VIBE लाइट दी है।

लावा ने ब्लेज 3 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर दो रंगो की VIBE लाइट दी है।

लावा ब्लेज 3 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : लावा ब्लेज 3 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन का स्क्रीन 1080×2400 पिक्सल रिजोल्यूशन और 1600 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए लावा के अपकमिंग फोन में 50 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 8MP का कैमरा मिलेगा।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए लावा ब्लेज 3 स्मार्टफोन में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • OS और प्रोसेसर : लावा के अपकमिंग फोन लावा ब्लेज 3 5G में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी इसमें बेसिक कनेक्टिविटी के साथ 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दे सकती है।
  • कलर ऑप्शन : कंपनी की ओर से जारी टीजर में स्मार्टफोन दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में दिख रहा है।

लावा ब्लेज X: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले6.7 इंच FHD+
रिफ्रेश रेट120Hz
रेजोल्यूशन1080x2400p
पीक ब्राइटनेस1600 नीट्स
मेन कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030
OSएंड्रॉयड 14
बैटरी और चार्जिंग5000mAh; 33W

खबरें और भी हैं…





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -