दुनिया के किसी फोन में नहीं ऐसी खासियत, डिस्प्ले देख आईफोन वाले भी हो जाएंगे इसके फैन, लग्जरी है लुक

Must Read




फोन को लेकर कंपनियां आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहीं है. देखा जा रहा था कि मोबाइल बनाने वाली कंपनियां बड़ी से बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरे पर फोकस करती आ रही हैं, लेकिन अब ये भी देखा जा रहा है कि फोन के डिजाइन पर भी काफी काम किया जा रहा है. इसी तरह अब मार्केट में एक नया यूनीक फोन आ गया है. ये दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो तीन फोल्ड के साथ आया है. यहां हम बात कर रहे हैं हुवावे Mate XT को इसे ट्रायो-फोल्ड फोन कहा जा रहा है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ…

Huawei Mate XT में 10.3 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दिया जाता है, जो पूरी तरह से खुलने पर एक बड़ा स्क्रीन हो जाता है. ट्रिपल-फोल्डेबल डिज़ाइन डिवाइस को दो हिंजों का इस्तेमाल करके Z-शेप में मोड़ा जा सकता है. इसमें तीन अलग-अलग डिस्प्ले एरिया बनते हैं. यूज़र्स इसकी स्क्रीन को आधा भी अनफोल्ड कर सकते हैं.

कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल है, जो 5.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है.

कंपनी ने अभी तक फोन के चिपसेट की डिटेल नहीं शेयर की है. Huawei Mate XT अल्टीमेट डिज़ाइन को पावर देता है, जो 16GB रैम से लैस है. फोन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध है. पावर के लिए इस फोन में 5600mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

कितनी है कीमत?
हुवावे Mate XT अल्टीमेट डिज़ाइन की कीमत 16GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) से शुरू होती है. फोन के 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये) और CNY 23,999 (लगभग 2,83,100 रुपये) है. फोल्डेबल फोन डार्क ब्लैक और रुई रेड कलर ऑप्शन (चीनी से अनुवादित) में बेचा जाता है और 20 सितंबर से चीन में बिक्री शुरू होगी.

Tags: Mobile Phone





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -