90Hz डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी के साथ Vivo Y37c हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Must Read

Vivo Y37c Launched: पिछले साल, Vivo ने जुलाई में चीन में Dimensity 6300 के साथ Vivo Y37 और Y37m लॉन्च किए थे. बाद में, ब्रांड ने Snapdragon 4 Gen 2 से लैस Y37 Pro की घोषणा की. अब, ब्रांड ने चुपचाप अपने घरेलू बाजार में Y37c पेश किया है. Vivo Y37c की कीमत 1,199 युआन (~$275) है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है.

ये डिवाइस फिलहाल चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है. ये दो रंगों में आता है: डार्क ग्रीन और टाइटेनियम. Vivo ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि Y37c को चीन के बाहर अन्य बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा या नहीं. आइये इसके स्‍पेस‍िफ‍िकेशन और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं.

Vivo Y37c के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सVivo Y37c में 6.56-इंच का बड़ा वॉटरड्रॉप नॉच LCD स्क्रीन है, जिसमें HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 570 निट्स तक की ब्राइटनेस है. इसमें आई प्रोटेक्शन फीचर्स भी हैं, जो ब्लू लाइट को कम करके देखने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा, Vivo Y37c IP64-रेटेड है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है और इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए टिकाऊ बनाता है.

फोटोग्राफी के लिए, Vivo Y37c में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है. पीछे की तरफ, इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो LED फ्लैश के साथ आता है, और यह साधारण फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है. डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और यह OriginOS 4-बेस्ड Android 14 पर चलता है.

Vivo Y37c में Unisoc T7225 चिपसेट है. इसमें 6GB LPDDR4x RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज है, जिसमें अतिरिक्त वर्चुअल RAM सपोर्ट भी है, जो मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस को बढ़ाता है. इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस में डुअल SIM 4G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.2, USB-C और 3.5mm ऑडियो जैक है. इसका माप 167.30 x 76.95 x 8.19mm है और इसका वजन 199 ग्राम है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -