50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी, एक बार चार्ज करने पर चलता है पूरे द‍िन, जान‍िये क‍ितनी है इस फोन की कीमत

Must Read

नई द‍िल्‍ली. अगर आप अफोर्डेबल फोन सेग्‍मेंट से कोई बेहतरीन फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ज‍ितने ऑप्‍शन पहले से मौजूद हैं, उसमें एक और नाम जुड़ गया है. Vivo ने भारत के अफोर्डेबल मोबाइल सेग्‍मेंट में अपना 5G फोन लॉन्‍च क‍िया है. इस फोन का नाम Y29 5G फोन है. इस एंट्री लेवल के फोन में यूजर्स को 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ HD+ ड‍िस्‍प्‍ले म‍िलेगा. फोन में MediaTek Dimensity 6300 च‍िपसेट द‍िया गया है. फोन कई RAM और स्‍टोरेज वेर‍िएंट में आता है.

आपको इस फोन को खरीदना चाह‍िए या नहीं, इस बात का अंदाजा आप तभी लगा पाएंगे, जब आपके स्‍पेस‍िफ‍िकेशन और फीचर्स के बारे में जान लें. तो आइये इस फोन के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन से लेकर कीमत तक, सब कुछ जान लेते हैं.

Vivo Y29 5G की भारत में कीमतVivo Y29 5G को चार वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया गया है. बेस वेर‍िएंट 4G RAM और 128GB स्‍टोरेज कंफ‍िगरेशन के साथ आता है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है. वहीं दूसरे वेर‍िएंट को 6GB RAM और 128GB स्‍टोरेज के साथ लॉन्‍च क‍िया गया है, ज‍िसकी कीमत 16,999 रुपये है. वहीं तीसरे वेर‍िएंट 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है. इसके टॉप लाइन वेर‍िएंट की 19,999 रुपये है, ज‍िसमें 8GB RAM और 256GB स्‍टोरेज है.

कंपनी ने इस फोन को तीन रंगों डायमंड ब्‍लैक, ग्‍लैश‍ियर ब्‍लू और टाइटेन‍ियम गोल्‍ड में लॉन्‍च क‍िया है. फोन को Vivo के ऑनलाइन स्‍टोरेज, Amazon इंड‍िया और ऑफलाइन र‍िटेल स्‍टोर से खरीद सकते हैं.

Vivo Y29 5G फोन की खास बातेंVivo Y29 5G में 6.68 इंच का LCD पंच होल ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है, जो HD+ र‍िजोल्‍यूशन और 120Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आ रहा है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा द‍िया गया है, ज‍िसे 0.08MP के ऑग्‍जीलरी लेंस और एक डायनेम‍िक लाइट LED फ्लैश के साथ पेयर क‍िया गया है. सेल्‍फी के ल‍िए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा द‍िया गया है.

ये फोन FunTouch OS 14 के साथ Android 14 पर चलता है. फोन में MediaTek Dimensity 6300 च‍िपसेट लगाया गया है. फोन में 5500mAh की बैटरी है, ज‍िसके साथ एक 44W का फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है. फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 19 घंटे से ज्‍यादा देर तक यूट्यूब वीड‍ियो देख सकते हैं.

फोन को IP64 रेट‍िंग म‍िली है, जो डस्‍ट और पानी से बचाव का वादा करती है. फोन 5G कनेक्‍ट‍िव‍िटी को सपोर्ट करता है .
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 17:47 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -