Last Updated:July 15, 2025, 09:49 ISTVivo फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके लिए कंपनी ने लिस्ट में एक और तगड़ा फोन ऐड कर दिया है. जानिए नए फोन के बारे में सबकुछVivo X200 FE प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध.हाइलाइट्सफोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता हैइसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है.ये फोन 7.99mm पतला है और वजन 186 ग्राम है.वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन X200 FE लॉन्च कर दिया है. ये फोन X200 सीरीज का हिस्सा है और इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और प्रीमियम है. ये खासतौर पर उन यूज़र्स को बहुत पसंद आने वाला है, जो एक किफायक और पावरफुल फोन चाहते हैं. इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey कलर में खरीदा जा सकता है. फोन के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो गई है, लेकिन कंपनी के नए फोन Vivo X200 FE की सेल 23 जुलाई से Flipkart और Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी. इस फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
कीमत की बात करें तो इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है.आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…
कैमरे के तौर पर फोन के पीछे तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) शामिल हैं. फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार है.
दमदार बैटरीपावर के लिए वीवो के इस लेटेस्ट X200 FE फोन में पावर के लिए 6,500mAh बैटरी दी जाती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechलुक लग्जरी, हल्का फुल्का है वजन, Vivo का नए फोन के फ्रंट में भी 50MP कैमरा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News