Last Updated:July 03, 2025, 19:54 ISTस्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है और भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में ये वीवो का ये लेटेस् फोन iPhone 16 और हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s को कड़ी टक्कर दे सकता है. टेक ब्रांड्स के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप्स के ट्रेंड को देखते हुए, Vivo भारत में अपना X200 FE लॉन्च करने जा रहा है. ये फोन हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ कॉम्पैक्ट फोन का Vivo का वर्जन है. टेक कम्युनिटी में इस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और हाल ही में टिप्स्टर्स से मिली जानकारी के अनुसार, यह फोन भारतीय बाजार में 14 जुलाई को लॉन्च हो सकता है. यह स्मार्टफोन, जो पहले ही ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया जा चुका है, iPhone 16, Nothing Phone 3 और हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13s को टक्कर देने के लिए तैयार है. Vivo X200 FE के भारत में तीन नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होने की उम्मीद है: Amber Yellow, Luxe Black, और Frost Blue. Vivo X200 FE का भारतीय वेरिएंट Funtouch OS 15 पर आधारित Android 15 पर चलेगा. आधिकारिक टीजर से ये कंफर्म हो गया है कि इसमें Google Gemini का बेहतरीन इंटीग्रेशन होगा, जो चैटबॉट और इसके स्मार्ट फीचर्स को Vivo से बनाए गए दूसरे ऐप्स में उपलब्ध कराएगा. X200 FE में 6.31-इंच का कॉम्पैक्ट LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1216 x 2640 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. इसमें HDR10+ और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी होगी. डिवाइस में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट होगा, जो लगभग फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देगा. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है. बैटरी लाइफ X200 FE का एक और मजबूत पहलू होने की उम्मीद है. Vivo ने 6,500mAh की बड़ी बैटरी की पुष्टि की है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा, Vivo X200 FE को IP68+IP69 रेटिंग्स के साथ धूल और पानी प्रतिरोधी बताया गया है, जो इसे रोजमर्रा के उपयोग के लिए बेहतरीन टिकाऊ बनाता है. हालांकि Vivo X200 FE iPhone 16 की श्रेणी में आता है, चीनी ब्रांड इसे OnePlus 13s, Samsung Galaxy S25, iPhone 16 और Nothing Phone 3 जैसे फोन के मुकाबले अधिक किफायती ऑप्शन के रूप में पेश कर सकता है. थोड़े कम स्पेसिफिकेशन वाले चिपसेट के चयन को देखते हुए, X200 FE की कीमत भारत में आक्रामक रूप से रखी जा सकती है. hometechOnePlus से लेकर iPhone तक, सब पर करेगा वार; नंबर 1 बनने आ रहा Vivo X20 FE
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News
OnePlus से लेकर iPhone तक, किसी पर नहीं करेगा रहम; नंबर 1 बनने आ रहा Vivo X200 FE

- Advertisement -