Upcoming smartphone in march 2025: मार्च के महीने में आ रहे कई धाकड़ फोन, कंफ्यूज हो जाएंगे- खरीदें कौन सा

Must Read

Last Updated:February 28, 2025, 12:38 ISTUpcoming smartphone: मार्च में सैमसंग, नथिंग, श्याओमी, वीवो से लेकर पोको तक अपने नए मॉडल लॉन्‍च करने के ल‍िए तैयार हैं. उम्‍मीद है क‍ि इनमें बेहतर कैमरा सिस्टम, मजबूत बैटरी और एडवांस चिपसेट देखने को म‍िलेंगे. मार्च में लॉन्‍च हो रहे ये हैंडसेटहाइलाइट्समार्च 2025 में कई स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.सैमसंग, नथिंग, श्याओमी, वीवो और पोको नए मॉडल लाएंगे.बेहतर कैमरा, मजबूत बैटरी और एडवांस चिपसेट की उम्मीद.March 2025 Smartphone Launches: अगर आप नए हैंडसेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुक‍िए, क्‍योंक‍ि मार्च का महीना बहुत ही शानदार होने वाला है. मार्च 2025 में करीब-करीब सारे बड़े ब्रांड्स अपने हैंडसेट लॉन्‍च कर रहे हैं. ऐसे में मार्च में स्मार्टफोन लॉन्च की झड़ी लगने वाली है. मोबाइल कांग्रेस वीक के करीब आने के साथ ही, बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने लंबे से इंतजार हो रहे रिलीज के बारे में खुलासा कर द‍िया है.

वैसे अगर फरवरी से तुलना की जाए तो मार्च का महीना भी कम नहीं होने वाला है. नथिंग और पोको जैसी कंपनियों ने अपने लॉन्च प्लान के बारे में कंफर्म कर द‍िया है. वहीं कुछ और भी ब्रांड हैं, ज‍िन्‍होंने मार्च में हैंडसेट लॉन्‍च को कंफर्म क‍िया है. सैमसंग, iQOO और Vivo ने भी नए हैंडसेट लॉन्‍च को लेकर अपनी हामी भरी है. उम्‍मीद है क‍ि मार्च 2025 में करीब 14 नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हो सकते हैं.  आइये उन हैंडसेट्स की ल‍िस्‍ट देखते हैं, जो मार्च में लॉन्‍च हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung ने द‍िया Xiaomi और Oppo को झटका, क‍िफायती दाम पर लॉन्‍च कर द‍िए MediaTek प्रोसेसर वाले दो फोन

1. Xiaomi 15 Ultraये फोन 2 मार्च को लॉन्‍च होगा. इस फोन को Xiaomi पहले ही चीन में लॉन्‍च कर चुका है. 2 मार्च को इसकी ग्‍लोबल लॉन्‍च‍िंग होगी. Xiaomi 15 Ultra में 200MP पेरीस्‍कोप लेंस है. इसके अलावा इस फोन से लो लाइट में भी जोरदार फोटोग्राफी की जा सकती है. फोन में 6.73 इंच का 2K माइक्रो र्क्‍व ड‍िस्‍प्‍ले है. इसमें साथ इसमें लेटेस्‍ट Snapdragon 8 elite च‍िपसेट है. फोन 16GB RAM के साथ आएगा. इसमें Android 15 आधार‍ित Hyper OS 2.0 होगा और 6100mAh की बैटरी म‍िल रही है, जो 50W वायरलेस और 90W वायर्ड चार्ज‍िंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन को IP68 और IP69 रेट‍िंग म‍िली है, यानी पानी में भी ये सुरक्ष‍ित रहेगा. इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

2. Nothing Phone (3a) Pro :Carl Pei की कंपनी Nothing इस फोन को 4 मार्च को शाम 3:30 PM बजे लॉन्‍च करने वाली है. इसे फ्ल‍िपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.Nothing Phone (3a) Pro में 6.77 इंच का AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले होगा. ड‍िस्‍प्‍ले का र‍िफ्रेश रेट 120Hz होगा. प्रोटेक्‍शन के ल‍िए फोन में पांडा ग्‍लास लगा होगा. फोन में Snapdragon 7s Gen 3 च‍िपसेट, 12GB RAM, 256GB स्‍टोरेज, ट्र‍िपल कैमरा सेटअप जैसी खूब‍ियां होंगी. फ्रंट में 50MP कैमरा होगा, जो कैमरा लवर्स क‍े ल‍िए बहुत ही शानदार है. फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 45W वायर्ड चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िलेगा. भारत में Nothing Phone (3a) Pro की कीमत 43,000 के आसपास हो सकती है.

यह भी पढ़ें: iPhone 16e Sale: 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी ऐपल के लेटेस्‍ट फोन की सेल, पाएं 10,000 का ड‍िस्‍काउंट, जानें कैसे

3. Nothing Phone (3a)Nothing Phone (3a) Pro के साथ ही कंपनी 4 मार्च को Nothing Phone (3a) फोन भी लॉन्‍च कर रही है. इसमें 6.77 इंच का AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले, Snapdragon 7s Gen 3 च‍िपसेट, एक 5000mAh की बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट होगा. इसमें भी ट्र‍िपल कैमरा सेटअप (50MP+ 8MP अल्‍ट्रावाइड सेंसर + 2x ऑप्‍ट‍िकल के साथ 50MP टेलीफोटो सेंसर) है. फ्रंट में 32MP सेल्‍फी कैमरा है. Nothing Phone (3a) की कीमत 30,000 रुपये हो सकती है.

4. Xiaomi 15इसे 2 मार्च को भारत में लॉन्‍च क‍िया जाएगा. Xiaomi 15 को Xiaomi 15 Ultra में 6.36-इंच 1.5K LTPO डिस्प्ले है. इसमें Snapdragon 8 एलीट चिपसेट होगा. फोटोग्राफी के लिए, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर, 50MP टेलीफोटो सेंसर) है. फ्रंट में 32MP कैमरा है. Xiaomi 15 में 5240mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, ये IP68 रेटिंग रखता है और Android 15 पर आधारित Hyper OS 2.0 पर चलता है.

यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra Launch Date: इस तारीख को आ रहा शाओमी का कैमरा बीस्‍ट फोन, जानें क‍ितनी हो सकती है कीमत; कौन से होंगे फीचर्स

5. Samsung Galaxy A-Seriesइसे भी 2 मार्च को लॉन्‍च क‍िया जाएगा.इस सीरीज में तीन हैंडसेट होंगे- Samsung Galaxy A36, Samsung Galaxy A56 और Samsung Galaxy A26. Galaxy A56 और Galaxy A36 को IP67 रेट‍िंग म‍िली है. Galaxy A56 में एल्‍युमीन‍ियम फ्रेम होगा. इसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा, एक 12MP अल्‍ट्रा वाइड सेंसर और एक 5MP मैक्रो लेंस होगा. फ्रंट में 12MP कैमरा होगा. फोन में 5000mAh बैटरी होगी और 45W फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िलेगा.

6. Poco M7 5Gपोको का ये फोन 3 मार्च को लॉन्‍च होगा. ये मॉडल 10,000 रुपये से कम कीमत वाला पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 12GB RAM (जिसमें 6GB फिजिकल और 6GB वर्चुअल शामिल है) दिया जाएगा और यह Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट पर चलेगा. कैमरा मॉड्यूल में चार कटआउट हैं, जिनमें से एक में LED फ्लैश होगा; हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि डिवाइस में दो या तीन कैमरे होंगे.

7. vivo T4xइसकी लॉन्‍च डेट कंफर्म नहीं है. लेक‍िन उम्‍मीद है क‍ि ये मार्च में ही लॉन्‍च होगा.T4x स्मार्टफोन में डाइमेंशन 7300 चिपसेट होगा. रियर पर 50MP AI कैमरा होने का अनुमान है. साथ ही AI इरेजर, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड जैसे फीचर भी शामिल हैं. T4x में 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.

8. HMD Fusionइसे 2 मार्च को लॉन्‍च क‍िया जाएगा. HMD Fusion में बार्सिलोना लोगो है. Fusion स्मार्टफोन MWC इवेंट में अपडेट किए गए डिजाइन के साथ वापसी करेगा. इसके अलावा, HMD इस लॉन्च इवेंट के दौरान Nokia 3510 4G फीचर फोन भी पेश कर सकता है.

9. iQOO Neo 10Rइसे 11 मार्च को लॉन्‍च क‍िया जाएगा. iQOO Neo 10R को Amazon से खरीद सकते हैं. ये स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसने AnTuTu बेंचमार्क में 1.7 मिलियन से अधिक अंक हासिल किए हैं. डिवाइस में 6400mAh की बैटरी है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. iQOO Neo 10R में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है. फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) से लैस है. इसके अलावा, सामने की तरफ 32MP का कैमरा है. स्मार्टफोन में कई गेमिंग मोड भी है.

10. Honor X9cइसे भी मार्च में लॉन्‍च क‍िया जा सकता है. डिवाइस की शुरुआती झलक Amazon पर शेयर की गई है, जिससे भारत में भी इसके लॉन्च की पुष्टि होती है. Honor X9c में रियर पर डुअल-कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस 108MP का प्राइमरी सेंसर होगा. स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा और यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट पर चलेगा.

11. Tecno Camon 40 Seriesये 4 मार्च को लॉन्‍च होगा.टेक्नो ने MWC 2025 में अपने कैमन 40 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. फोन में स्किन टोन इमेजिंग और एक टैप में एक्‍ट‍िव होने वाला जीरो-डिले सुव‍िधा होंगी. स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर होगा.

12. realme 14 Pro Liteइसे भी मार्च में लॉन्‍च क‍िया जाएगा. रियलमी MWC 2025 में दुनिया भर में 14 Pro सीरीज लॉन्‍च करेगा. इस लाइनअप के अलावा, कंपनी रियलमी 14 प्रो लाइट मॉडल भी पेश कर सकती है. लगभग 25,000 की कीमत वाले प्रो लाइट वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर, 8GB रैम, रियर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले होने की अफवाह है. इसमें 5200mAh की बैटरी और सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी शामिल हो सकता है.

13. realme Ultra smartphoneइसे भी MWC 2025 में लॉन्‍च क‍िया जाएगा. रियलमी ने DSLR-लेवल फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किए गए एक स्मार्टफोन का संकेत दिया है, जिसे MWC 2025 में पेश किया जाएगा. ‘वन अल्ट्रा थिंग’ नाम की टीजर इमेज में डिवाइस की रूपरेखा दिखाई गई है, जिसमें पीछे की तरफ एक प्रमुख गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है.

14. Samsung Galaxy S25 EdgeMWC 2025 में सैमसंग अपना नया Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्‍च करेगा. गैलेक्सी S25 एज में 6.7 इंच का डिस्प्ले है. इसके डिजाइन में एक चिकना एल्युमिनियम फ्रेम है, जिसमें एक कैमरा बम्प है. गैलेक्सी S25 एज में 4K रिजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम 200MP का मुख्य सेंसर शामिल होने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 28, 2025, 12:37 ISThometechमार्च के महीने में आ रहे कई धाकड़ फोन, कंफ्यूज हो जाएंगे- खरीदें कौन सा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -