Smartphone Under 15000: द‍िसंबर में लॉन्‍च हुए ये लेटेस्‍ट मोबाइल, फीचर्स में प्रीम‍ियम फोन को देते हैं टक्‍कर

Must Read

नई द‍िल्‍ली. बाजार में हर महीने कई स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हो रहे हैं. ऐसे में आपके ल‍िए ये चुनाव करना मुश्‍क‍िल हो सकता है क‍ि आपको कौन सा हैंडसेट खरीदना चाह‍िए. हालांक‍ि ये बात काफी हद तक आपकी जरूरत पर न‍िर्भर करती है. जैसे क‍ि अगर आपको वीड‍ियो कॉल करना या फोटो लेना पसंद है तो आपको अच्‍छे कैमरे वाला फोन लेना चाह‍िए. वहीं आप अगर फोन पर मल्‍टीटास्‍क करते हैं तो आपको मजबूत प्रोसेसर वाले फोन का चुनाव करना चाह‍िए.

एक और महत्‍वपूर्ण बात, स्‍मार्टफोन की कीमत भी है. अगर आपका बजट स‍िर्फ 15000 रुपये या उससे भी कम है तो द‍िसंबर का महीना आपके ल‍िए कई ऑप्‍शन लेकर आया है. द‍िसंबर 2024 में कई अफॉर्डेबल हैंडसेट लॉन्‍च हुए हैं. कई हैंडसेट में आपको प्रीम‍ियम फोन वाले फीचर्स द‍िखेंगे. आइये कुछ ऑप्‍शन्‍स पर नजर डालते हैं:

Vivo Y29 5GVivo Y29 5G को चार वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया गया है. बेस वेर‍िएंट 4G RAM और 128GB स्‍टोरेज कंफ‍िगरेशन के साथ आता है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है. ये 5G फोन है, ज‍िसमें 6.68 इंच का LCD ड‍िस्‍प्‍ले है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा द‍िया गया है, ज‍िसे 0.08MP के ऑग्‍जीलरी लेंस और एक डायनेम‍िक लाइट LED फ्लैश के साथ पेयर क‍िया गया है. फ्रंट में 8MP कैमरा है. ये फोन FunTouch OS 14 के साथ Android 14 पर चलता है. फोन में MediaTek Dimensity 6300 च‍िपसेट लगाया गया है. फोन में 5500mAh की बैटरी है, ज‍िसके साथ एक 44W का फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है. फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 19 घंटे से ज्‍यादा देर तक यूट्यूब वीड‍ियो देख सकते हैं.

Poco M7 ProPoco M7 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट लगाया गया है. ये एंड्रॉइड 14 आधारित पोको के हाइपरओएस पर चलता है. कंपनी इसके साथ दो एंड्रॉइड ओएस अपडेट और चार साल का सुरक्षा पैच देगी. फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है. एक 50MP का Sony Lytia LYT-600 प्राइमरी सेंसर है और 2MP का मैक्रो सेंसर है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का रिजोल्यूशन है. इसमें 5,110mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

Lava Blaze DuoLava Blaze Duo में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. पीछे 1.58-इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले भी है. 15000 से कम दाम में ये फोन शानदार है और प्रीम‍ियम लुक देता है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 प्रोसेसर है और ग्राफ‍िक्स-इंटेंसिव टास्क के लिए IMG BXM-8-256 ग्राफ‍िक्स प्रोसेसर द‍िया गया है. फोन 8GB तक की LPDDR5 मेमोरी और 128GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए 16MP का शूटर है.

CMF Phone 1CMF फोन 1 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट है और इसे माली G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है. यह 8GB तक LPDDR 4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन Android 14 पर आधारित नथिंग OS 2.6 पर चलता है. नथिंग लेटेस्‍ट डिवाइस के साथ 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा पैच का वादा कर रहा है.

Realme 14xRealme 14x में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC है, जिसे ARM Mali-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलता है. कंपनी ने दो बड़े Android अपडेट की घोषणा की है. Realme 14x में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा है. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है और 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसे पानी और धूल से बचाव के लिए IP69 रेटिंग म‍िली है. ये फोन 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS को सपोर्ट करता है और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट गया है. डिवाइस में क्‍ल‍ियर ऑडियो आउटपुट के लिए 200 प्रतिशत अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड है.

Vivo T3xVivo T3x में 6.72 इंच का फ्लैट फुल HD+ LCD डिस्प्ले है. इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज है और माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज बढाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है और यह 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह Android 14-आधारित FuntouchOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है.
Tags: Tech news, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 17:27 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -