Samsung ने द‍िया Xiaomi और Oppo को झटका, क‍िफायती दाम पर लॉन्‍च कर द‍िए MediaTek प्रोसेसर वाले दो फोन

Must Read

Last Updated:February 27, 2025, 19:24 ISTSamsung ने आज भारत में अपने दो हैंडसेट Galaxy M06 और Galaxy M16 लॉन्‍च कर द‍िए हैं. दोनों फोन में 6.7 इंच ड‍िस्‍प्‍ले है.दोनों की सेल मार्च के पहले सप्‍ताह से शुरू हो जाएगी. आइये जानते हैं क‍ि इसमें कौन से फीचर…और पढ़ेंसैमसंग के दोनों हैंडसेट में 5000 mAh बैटरी है. हाइलाइट्सSamsung ने Galaxy M06 और M16 भारत में लॉन्च किए.Galaxy M06 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है.Galaxy M16 की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है.नई द‍िल्‍ली. Samsung ने भारत में Galaxy M सीरीज के दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं: Galaxy M06 और Galaxy M16. इससे पहले सैमसंग ने Galaxy M05 और M15 लॉन्‍च क‍िए थे. सैमसंग के नए हैंडसेट में मीड‍ियाटेक डायमेंटशन 6300 SoC प्रोसेसर है. दोनों हैंडसेट उन लोगों के ल‍िए बेस्‍ट च्‍वॉइस है, जो सस्‍ते में अच्‍छा फोन खरीदना चाहते हैं. Galaxy M06 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. यानी ये कीमत इसके बेस मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की है.

वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. इसकी सेल 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. दूसरी ओर, Galaxy M16 5G की शुरुआती कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,499 रुपये है. ये फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध है. इसकी कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 15,499 रुपये है. बता दें Galaxy M16 की सेल 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसके साथ ही सैमसंग खरीदारों को Galaxy M16 पर 1,000 रुपये और Galaxy M06 पर 500 रुपये का कैशबैक दे रहा है.

Samsung Galaxy M06 5G स्‍पेस‍िफ‍िकेशनGalaxy M06 5G में 6.7 इंच HD+ LCD ड‍िस्‍प्‍ले है, जो 90 Hz र‍िफ्रेश रेट और 800 न‍िट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है. फोन में MediaTek Dimensity 6300 च‍िपसेट है, जो One UI 7 के साथ Android 15 सॉफ्टवेयर के साथ आ रहा है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है. इसके साथ 25W का चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िल रहा है. फोन में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रं‍िट सेंसर म‍िल रहा है. फोटोग्राफी के शौकीनों के ल‍िए Galaxy M06 5G में एक 50MP प्राइमरी कैमरा है और एक 2MP डेप्‍थ सेंसर है. सेल्‍फी के ल‍िए फोन में एक 8MP फ्रंट कैमरा है.

Samsung Galaxy M16 5G की खास बातेंGalaxy M16 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है, जो 90Hz र‍िफ्रेश रेट देता है. M06 की तरह ही इसमें भी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है और ये One UI 7 पर चलता है. Samsung इस फोन के साथ 6 साल के ल‍िए OS और सेक्‍योर‍िटी अपडेट दे रहा है. इसमें भी 5,000mAh बैटरी है और 25W का चार्ज‍िंग सपोर्ट है.

M16 में ट्र‍िपल र‍ियर कैमरा सेटअप है. इसमें एक 50MP प्राइमरी शूटर के साथ एक 5MP अल्‍ट्रा वाइड लेंस और एक 2MP डेप्‍थ सेंसर है. जो लोग सेल्‍फी लेना पसंद करते हैं उनके ल‍िए इसमें 13MP फ्रंट कैमरा है. फोन 5G कनेक्‍ट‍िव‍िटी है और डुअल बैंड Wi-Fi ac है. इसके अलावा Bluetooth 5.3, GPS सपोर्ट म‍िल रहा है. इसमें USB टाइप -C पोर्ट है.इसमें साइड माउंटेड फ‍िंगरप्र‍िंट स्‍कैनर है. इसे पानी और धूल के ल‍िए IP54 की रेट‍िंग म‍िली है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 19:24 ISThometechXiaomi और Oppo को लगा झटका, Samsung ले आया MediaTek प्रोसेसर वाले दो फोन

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -