इतना पतला और स्‍लीक क‍ि छूने में लगेगा डर, भारत में कल लॉन्‍च हो रहा सैमसंग का Galaxy S25 Edge; जानें क‍ितनी होगी कीमत

Must Read

Samsung Slimmest Smartphone : सैमसंग कल यानी 13 मई को अपना नया हैंडसेट Galaxy S25 Edge लॉन्‍च करने जा रहा है. नए स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge के बारे में कहा जा रहा है क‍ि ये सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोन है. स्मार्टफोन को एक वर्चुअल अनपैक्ड इवेंट में सुबह 9:00 बजे KST (सुबह 5:30 बजे IST) पर पेश किया जाएगा. जाहिर है, सैमसंग के इस सबसे पतले Galaxy S-सीरीज फोन को लेकर फैंस काफी उत्साहि‍त हैं. Galaxy S25 Edge पहले ही अपने बेहद पतले डिजाइन के लिए सबका ध्‍यान खींच चुका है. लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस की मोटाई सिर्फ 5.85mm होगी और इसका वजन लगभग 163 ग्राम होगा. अगर ऐसा होता है तो ये बाजार में उपलब्ध सबसे पतले और हल्के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में से एक बन जाएगा.

Galaxy S25 Edge की कीमत

अफवाहों के अनुसार, सैमसंग Galaxy S25 Edge सबसे पहले चुनिंदा बाजारों जैसे दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध होगा और इसके बाद कुछ हफ्तों में इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा. भारत में इस फोन की कीमत Rs 99,999 से Rs 1,29,999 के बीच हो सकती है, जो इसे Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra के बीच रखती है.

लीक हुई जानकारी के अनुसार, 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग Euro 1,249 (लगभग Rs 1,18,600) हो सकती है, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत Euro 1,369 (लगभग Rs 1,30,000) हो सकती है.

Samsung Galaxy S25 Edge स्‍पेस‍िफ‍िकेशनSamsung Galaxy S25 Edge की एक सबसे खास बात ये है क‍ि ये अल्ट्रा-थिन बॉडी वाला स्‍मार्टफोन है. इस फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए, Samsung ने Corning के नए Gorilla Glass Ceramic 2 का उपयोग क‍िया है और इसके बारे में कंपनी ने कंफर्म क‍िया है. वहीं, फोन के पीछे की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया जाएगा और फ्रेम टाइटेनियम का होगा, जिससे यह फोन और भी मजबूत और प्रीमियम फील देगा.

अपने पतले डिजाइन के बावजूद, Samsung Galaxy S25 Edge में 3,900mAh की बैटरी होने की अफवाह है. कहा जाता है कि यह 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ नए Qi2 स्‍टैंडर्ड के जरिए वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

सैमसंग ने ये कंफर्म क‍िया है क‍ि Galaxy S25 Edge में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा. यह वही सेंसर है जो Galaxy S25 Ultra में इस्तेमाल किया गया है. फोन में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी शामिल होने की उम्मीद है. सेल्फी कैमरा भी 12-मेगापिक्सल का सेंसर होने की संभावना है, जो शायद S25 अल्ट्रा से लिया गया है.

Galaxy S25 Edge में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. फोन में एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 चलने की उम्मीद है.

.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -