Last Updated:March 17, 2025, 14:51 ISTRealme P3 Ultra launch in India: रियलमी 19 जनवरी को भारत में अपने नए फोन की लॉन्चिंग करने वाला है. इसमें AMOLED डिस्प्ले के साथ दमदार 6,000mAh बैटरी और 50एमपी कैमरा होने की उम्मीद है. जानिये इसकी कीमत …और पढ़ेंrealme p3 ultra 5g भारत में 19 मार्च को लॉन्च हो सकता है. हाइलाइट्सRealme P3 Ultra 19 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा.फोन में 6,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा होगा.कीमत 25,000 रुपये से कम होगी.Latest Smartphone Under 25000: मिड रेंज के मोबाइल पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. रियलमी जल्दी ही भारत में अपने मिड-रेंज का हैंडसेट लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है. इस फोन का नाम realme P3 Ultra है और रियलमी, इस फोन के जरिये सेगमेंट का सबसे हाई परफॉरमेंस सेंट्रिक फोन अपने यूजर्स को देने वाला है. बता दें कि कंपनी अपने इस नए डिवाइस को 19 मार्च को लॉन्च करने वाली है.
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने realme P3 Ultra हैंडसेट के बारे में काफी सारी जानकारियां दे दी हैं और जिन फीचर्स के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है, उसके बारे में लीक्स ने खुलासा कर दिया है. कीमत की बात करें तो realme P3 Ultra की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी. कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि यह लॉन्च ऑफर के साथ होगा या डिवाइस की सिर्फ रिटेल कीमत होगी.
Realme P3 Ultra में क्या होगा खास ?उम्मीद है कि Realme P3 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83 इंच 1.5K AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है. ये मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 प्रोसेसर पर चलेगा और Antutu पर लगभग 1.4 मिलियन स्कोर देता है. यानी ये स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 या स्नैपड्रैगन 7+ जनरेशन 3 प्रोसेसर के बेंचमार्क के आसपास परफॉर्मेंस देगा. फोन LPDDR5x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है.
कैमरे की बात करें तो इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX 896 प्राइमरी शूटर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस हो सकता है. कहा जा रहा है कि इसमें रियर कैमरा 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला होगा और कुछ AI फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा. फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है.
Realme P3 Ultra में 6,000mAh की बैटरी होने की संभावना है. इसके साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. हाल ही में लॉन्च किए गए अन्य रियलमी फोन की तरह, P3 Ultra IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिसका मतलब है कि फोन को 1.5 मीटर तक पानी में डूबे रहने पर भी कुछ ज्यादा फर्क नहीं पडेगा. लेकिन ठंडे या गर्म पानी के जेट से इसे बचाना होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 14:51 ISThometech1.5 मीटर पानी में डूब जाए, तो भी नहीं होगा खराब, ऐसा होगा Realme P3 Ultra 5G
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News