Realme P3 Pro Launch Today: अंधेरे में भी चमकने वाला फोन आज हो रहा लॉन्‍च, जानें क‍ितनी होगी कीमत

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 18, 2025, 08:21 ISTRealme P3 में 6,000mAh की बैटरी और इसके साथ फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िल रहा है. फोन में और कौन से फीचर म‍िल रहे हैं और भारत में इसकी क्‍या कीमत होगी यहां जान‍ियेRealme P3 को फ्ल‍िपकार्ट से खरीद सके हैं. हाइलाइट्सRealme P3 Pro आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा.फोन में 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग है.Realme P3 Pro की कीमत लगभग 25000 रुपये हो सकती है.Realme P3 Pro Launch : Realme आज 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में अपना म‍िड रेंज का फोन Realme P3x और Realme P3 Pro लॉन्‍च कर रहा है. लॉन्‍च से पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के बहुत से फीचर्स को कंफर्म कर द‍िया है और कुछ पर अब भी पर्दा है. इस सेगमेंट ये पहला फोन है जो ग्‍लो इन डार्क यानी अंधेरे में भी चमकने वाले फीचर के साथ आ रहा है.उम्‍मीद की जा रही है क‍ि फोन को ट्र‍िपल IP रेट‍िंग म‍िली है और इसमें 6,000mAh बैटरी है.

अगर आप लॉन्‍च इवेंट देखना चाहते हैं तो कंपनी के आध‍िकार‍िक यूट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं. इस सीरीज से पहले कंपनी ने Realme P2 सीरीज लॉन्‍च की थी, ज‍िसमें Realme P2 Pro की कीमत 21,999 रुपये थी. इसे देखते हुए उम्‍मीद की जा रही है क‍ि कंपनी P3 Pro की कीमत 25000 रुपये के आसपास रख सकती है. जो लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं, वो Realme.com और Flipkart से इसे खरीद सकते हैं. आइये फोन के कुछ कंफर्म्‍ड और कुछ अफवाहों वाले स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें : 30 म‍िनट तक रखो पानी में, नहीं होगा बाल भी बांका; Vivo ने उतारा ऐसा धांसू फोन, दूसरे ब्रांड्स के छूटे पसीने

Realme P3 Pro की खास बातें फोन का कलर: कंपनी इसे नेबुला ग्‍लो, गैलेक्‍सी पर्पल और सैटर्न ब्राउन में लॉन्‍च करेगी. इसमें नेबुला ग्‍लो वेर‍िएंट glow-in-the-dark ड‍िजाइन के साथ आ रहा है.

प्रोसेसर : फोन में एक 4nm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा. इससे पहले लॉन्‍च क‍िए गए हैंडसेट में जो प्रोसेसर थे, उससे ये काफी पावरफुल है.ये फोन BGMI के ल‍िए 90FPS सपोर्ट करता है. क्‍योंक‍ि ये Gen 3 च‍िप और GT बूस्‍ट ऑप्‍टमाइजेशन के साथ आ रहा है. यानी आपको ब‍िल्‍कुल स्‍मूद एक्‍सपीर‍िएंस म‍िलेगा.

ड‍िस्‍प्‍ले : हैंडसेट के फ्रंट में 1.5K र‍िजोल्‍यूशन के साथ क्‍वाड कर्व्‍ड स्‍क्रीन होगी.

बैटरी: हैंडसेट मजबूत 6000mAh की बैटरी के साथ आ रहा है. इसके साथ 80W का फास्‍ट चार्जंग सपोर्ट होगा.

कैमरा : कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP Sony IMX896 सेंसर होगा. इसके साथ ही फोन को IP66+68+69 की रेट‍िंग म‍िली है. ये फोन पतला और हल्‍का होगा, क्‍योंक‍ि इसकी मोटाई स‍िर्फ 7.99mm है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 08:21 ISThometechRealme P3 Pro Launch Today: अंधेरे में भी चमकने वाला फोन आज हो रहा लॉन्‍च

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -