Agency:News18HindiLast Updated:February 10, 2025, 13:17 ISTRealme अपना P3 Pro स्मार्टफोन भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है. फोन में कौन से फीचर्स होंगे, इसकी कीमत क्या हो सकती है और कहां से आप इसे खरीद सकते हैं, ये पूरी जानकारी यहां पढ़ें. Realme P3 Pro भारत में 18 फरवरी को लॉन्च होने वाला है. हाइलाइट्सRealme P3 Pro भारत में 18 फरवरी को लॉन्च होगा.फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है.Realme P3 Pro में 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग है.नई दिल्ली. स्मार्टफोन पर गेमिंंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि Realme ने ये अपने लेटेस्ट P3 सीरीज के Realme P3 Pro हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने की तारीख बता दी है. कंपनी के अनुसार ये फोन भारत में अगले सप्ताह लॉन्च हो रहा है. कंपनी ने इस डिवाइस के बारे में पहले ही काफी कुछ बता दिया है और यहां तक कि फोन की झलक भी दिखा दी है. ये फोन मिड रेंज का होगा.
बता दें कि कंपनी ने अपने अनाउंसमेंट में कहा है कि Realme P3 Pro को भारत में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये फोन तीन कलर वेरिएंट में आ रहा है – नेबुला ग्लो, गैलेक्सी पर्पल और सैटर्न ब्राउन. लॉन्च होने के बाद इस फोन को आप Flipkart और Realme की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें : iQOO Neo 10R launch: अगले महीने लॉन्च होने वाला है iQOO का पावरफुल स्मार्टफोन, संभावित कीमत से लेकर फीचर तक; जानें सब कुछ
Realme P3 Pro के फीचर्स :Realme ने कंफर्म किया है कि P3 Pro इस सेगमेंट का पहला ऐसा फोन होगा जो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले देगा. फोन में 6.83 इंच की स्क्रीन होगी, जो 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,500 है.
फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है. Realme 14 Pro+ और Redmi Note 14 pro+ में इस प्रोसेसर को देखा गया है. Realme का दावा है कि P3 Pro को Antutu पर 800k से ज्यादा स्कोर मिले हैं. इसी बीच एक रिपोर्ट में कहा गया है कि P3 Pro को RMX5032 मॉडल नंबर के साथ GeekBench पर देखा गया है, जहां इसने सिंगल कोर में 1,195 का स्कोर और 3,309 मल्टी-कोर स्कोर हासिल किया है.
फोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा- 8GB RAM/128GB स्टोरेज, 8GB RAM/256GB स्टोरेज और 12GB RAM/256GB स्टोरेज . Realme P3 Pro में 6,000mAh की मजबूत बैटरी देखने को मिलेगी. इससे पहले के हैंडसेट में कंपनी ने 5,200mAh की बैटरी दी थी. इसके साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. P3 Pro के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये 24 मिनट के भीतर 0-100% चार्ज हो जाएगा. ये डिवाइस 4 साल बैटरी हेल्थ की गैरंटी दे रहा है. फोन की कीमत 30000 रुपये के आसपास हो सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 13:16 ISThometechRealme P3: Snapdragon 7s Gen 3, 6000mAh बैटरी, भारत में इस डेट को होगा लॉन्च
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News