IP69 रेट‍िंग और 6000mAh बैटरी के साथ Realme 14T हुआ लॉन्च, कम कीमत में जोरदार फोन

Must Read

नई द‍िल्‍ली. Realme ने भारत में Realme 14T 5G लॉन्च किया है. यह देश में लॉन्च होने वाला दूसरा 14-सीरीज फोन है, इससे पहले Realme 14x 5G दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था. इस फोन में साटन-टेक्सचर्ड फिनिश है और यह तीन कलर में उपलब्ध है. 7.97mm पतला प्रोफाइल और चमकदार AMOLED डिस्प्ले के साथ, 14T 5G दिखने में काफी स्‍टाइल‍िश है और इसका परफॉर्मेंस भी आपको  प्रभावित कर सकता है.

Realme 14T 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए Rs 17,999 और 8GB+256GB मॉडल के लिए Rs 19,999 है. यह तीन कलर्स Surf Green, Lightning Purple और Obsidian Black में आया है. ऑनलाइन खरीदारों के लिए, Realme Rs 1,000 का बैंक डिस्काउंट या Rs 2,000 का एक्सचेंज बोनस दे रहा है. ऑफलाइन खरीदार Rs 1,000 का बैंक डिस्काउंट दोनों मॉडल्स पर पा सकते हैं. Realme 14T की पहली बिक्री 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक Flipkart, realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर चलेगी.

iPhone 17e का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू, सामने आई लॉन्च से जुड़ी ये जानकारी; फैंस को है बेसब्री से इंतजार

Realme 14T 5G के फीचर्स और स्‍पेक्‍सRealme 14T 5G में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसमें Full HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. यह 111% DCI-P3 कलर गैमट को कवर करता है और आई कम्फर्ट के लिए सर्टिफाइड है.

इस डिवाइस को MediaTek Dimensity 6300 चिप से पावर किया गया है, जिसमें LPDDR4x RAM, UFS 2.2 स्टोरेज और 10GB तक वर्चुअल RAM है. फोन Android 15 पर चलता है और इसमें Realme UI 6 है. इसमें 6,000mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का OmniVision OV50D40 मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है, जबकि फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का Sony IMX480 सेंसर सेल्फी के लिए है. अन्य खासियतों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 300% अल्ट्रा वॉल्यूम मोड (सिर्फ स्पीकर के लिए), डुअल-माइक नॉइज़ कैंसलेशन और हाइब्रिड माइक्रोएसडी स्लॉट शामिल हैं. डिवाइस की मजबूती IP66, IP68 और IP69 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ बढ़ाई गई है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -