Snapdragon 7s gen 3 और 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आज लॉन्‍च हो रही Realme 14 Pro सीरीज

Must Read

Last Updated:January 16, 2025, 09:05 ISTRealme 14 Pro सीरीज आज भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में दो मॉडल पेश किए जाएंगे, Realme 14 Pro और 14 Pro+. फोन से आप पानी के अंदर भी फोटो ले सकते हैं. realme 14 pro में दमदार च‍िपसेट के साथ जबदस्‍त कैमरा सेटअप भी है. नई द‍िल्‍ली. Realme भारत में अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. Realme 14 Pro सीरीज को कंपनी आज लॉन्च कर रही है. इस सीरीज में दो मॉडल होंगे – Realme 14 Pro और 14 Pro+. लॉन्च से पहले ही, चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने इस सीरीज के बारे में काफी कुछ जानकारी पहले ही दे दी थी. जैसे क‍ि Realme 14 Pro सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट होगा. इसमें मजबूत चिपसेट के साथ इनोवेटिव कैमरा एल्गोरिदम पर जोर द‍िया गया है.

इसके अलावा, रियलमी ने दो भारतीय रंगों का ऑप्‍शन भी शाम‍िल क‍िया है. प्रो मॉडल के लिए जयपुर पिंक और प्रो+ वेरिएंट के लिए बीकानेर पर्पल कलर वेर‍िएंट रखा गया है दोनों वर्जन में एक गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ डिजाइन है. स्टैंडआउट ट्रिपल-कैमरा सिस्टम को एक फिडगेट स्पिनर-जैसे लेआउट में रखा गया है. स्‍ल‍िम फोन की चाहत रखने वालों को ये फोन जरूर पसंद आएगा, क्‍योंक‍ि इस फोन की मोटाई बहुत कम है.

यह भी पढ़ें : OnePlus के 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन पर आया ‘लूट’ ऑफर, खत्‍म हो रहा स्‍टॉक

इसकी कीमतRealme 14 Pro सीरीज को Realme 13 Pro सीरीज के बाद लॉन्‍च क‍िया जा रहा है, ज‍िसे प‍िछले साल जुलाई में लॉन्‍च क‍िया गया था. Realme 13 Pro की शुरुआती कीमत 26,999 थी और इसके Pro+ मॉडल की कीमत 32,999 रुपये से शुरू थी. ल‍िहाजा एक्‍सपर्ट मानते हैं कि‍ Realme 14 Pro सीरीज की कीमत भी इसी के आसपास रह सकती है हालांक‍ि फोन के फीचर्स में कुछ बदलाव हैं, इसल‍िए कुछ कीमत में अंतर देखने को म‍िल सकता है. प्रो मॉडल की कीमत 30000 के आसपास और प्रो प्‍लस की कीमत 40000 के आसपास हो सकती है.

4 खास बातें : 1. इसका ड‍िस्‍प्‍ले : Realme 14 Pro सीरीज में क्‍वाड कर्व ड‍िस्‍प्‍ले द‍िया गया है, जो आपको फ्लैगश‍िप फोन का एक्‍सपीर‍िएंस देगा. ड‍िस्‍प्‍ले का साइज क‍ितना होगा, इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेक‍िन ये 1.5K र‍िजोल्‍यूशन के साथ आएगा. Realme 14 Pro सीरीज में स्‍ल‍िम बेजल्‍स देखने को म‍िलेंगे.

2. कैमरा : Realme 14 Pro सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. आप अंडरवाटर भी फोटो ले सकते हैं. हालांक‍ि अब तक कंपनी ने इसके कैमरा फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है.

3. प्रोसेसर : Realme 14 Pro सीरीज में अंडर द हुड Snapdragon 7s Gen 3 च‍िपसेट होगा.

4. बैटरी : Realme 14 Pro सीरीज की ये खास बात है क‍ि इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है. एक बार फोन को चार्ज करने के बाद आप पूरे द‍िन इसे चला सकते हैं. हालांक‍ि इससे ज्‍यादा कंपनी ने अभी तक फोन के बारे में खुलासा नहीं क‍िया है. आज लॉन्‍च क‍ि बाद ही फोन के बाकी फीचर्स के बारे में खुलासा होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 16, 2025, 09:05 ISThometechRealme 14 Pro सीरीज आज हो रही लॉन्‍च, फोन में दमदार प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -