Last Updated:March 20, 2025, 17:01 ISTOppo ने भारत में मिड रेंज के दो हैंडसेट – F29 और F29 Pro लॉन्च किया है. हैंडसेट में 6500mAh की बैटरी और दोनों हैंडसेट वाटरप्रूफ हैं. आइये इनके स्पेक्स और कीमत के बारे में जानते हैं. Oppo F29 की प्री-बुकिंग शुरू हो चकी है. हाइलाइट्सOppo ने F29 और F29 Pro भारत में लॉन्च किए.दोनों फोन वाटरप्रूफ और 6500mAh बैटरी के साथ आते हैं.F29 की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है.नई दिल्ली. Oppo ने भारत में अपने दो हैंडसेट लॉन्च किए हैं – Oppo F29 Pro और F29. दोनों हैंडसेट एडवांस सिग्नल बूस्टर फीचर के साथ आ रहे हैं. F29 सीरीज के ये दोनों हैंडसेट इतने मजबूत बनाए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में ये आपका साथ नहीं छोडेंगे. फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है. यानी इस फोन को लेकर आप पानी के अंदर भी उतर सकते हैं. Oppo F29 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 से शुरू होती है और 8GB + 256GB वर्जन की कीमत 25,000 है. इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. आप Oppo के ई-स्टोर से इसकी बुकिंग कर सकते हैं. बुक किए गए फोन की डिलिवरी 27 मार्च से शुरू हो जाएगी. खरीदार फोन को ग्लेशियर ब्लू और सॉलिड पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
दूसरी ओर Oppo F29 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. 256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है. 12GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इसके लिए भी प्री-ऑर्डर शुरू है. 1 अप्रैल से इसका शिपमेंट भी शुरू हो जाएगा. ये फोन ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल वाइट में आता है. SBI, HDFC, Axis बैंक , BoB और IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स इस पर 10 फीसदी का बैंक ऑफर पा सकते हैं. फोन को Amazon और Flipkart से खरीद पाएंगे.
Oppo F29 और F29 Pro के स्पेसिफिकेशनOppo F29 5G और F29 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक है. 1,200 निट्स का अधिकतम ब्राइटनेस लेवल है. हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है. स्टैंडर्ड F29 वैरिएंट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ लॉन्च किया गया है.
Oppo F29 5G का बेस मॉडल स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से चलता है. F29 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC है. दोनों स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकते हैं. वे ColorOS 15.0 के साथ Android 15 पर चलते हैं.
Oppo F29 5G में 6,500mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि F29 Pro में 6,000mAh की बैटरी है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और कनेक्टिविटी के लिए दोनों में 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, OTG, GPS और USB टाइप-C हैं.
Oppo F29 5G सीरीज के दोनों फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है. यानी पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए तो भी आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं.
फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, साथ ही 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है. प्रो वेरिएंट का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. वहीं स्टैंडर्ड वर्जन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) शामिल है. खासतौर से, दोनों फोन 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करते हैं और अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड के साथ आते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 17:00 ISThometech24000 से कम दाम में वाटरप्रूफ स्मार्टफोन! Oppo ले आया ऐसा धाकड़ फोन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News