Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट हुई जारी,जानें कब और क‍िन खूब‍ियों के साथ होगा लॉन्‍च

0
5
Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट हुई जारी,जानें कब और क‍िन खूब‍ियों के साथ होगा लॉन्‍च

Last Updated:March 26, 2025, 08:44 ISTओप्‍पो ने Oppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट जारी कर दी है. आइये जानते हैं क‍ि ओप्‍पो के इस नई सीरीज में कौन सी खास बातें देखने को म‍िल सकती हैं. ओप्‍पो ने Oppo Find X8 Ultra सीरीज लॉन्‍च की तारीख ऑफ‍िश‍ियली जारी कर दी है. हाइलाइट्सOppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगी.Find X8 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000mAh बैटरी होगी.Oppo Pad 4 Pro टैबलेट, Watch X2 mini और Enco Free 4 भी लॉन्च होंगे.नई द‍िल्‍ली. Oppo नए Find X8 फोन पेश करने जा रहा है और कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख से पर्दा हटा द‍िया है. आने वाले लॉन्च में तीन स्मार्टफोन मॉडल शामिल होंगे – Find X8 Ultra, Find X8S और Find X8S+ Slim. स्मार्टफोन के साथ-साथ, ओप्पो अपना Pad 4 Pro टैबलेट, Watch X2 mini और Enco Free 4 भी लॉन्‍च करेगा. यानी एक ही द‍िन में एक ही दिन में Oppo अपने फैंस को कई प्रोडक्‍ट लॉन्च का सरप्राइज देने वाला है. हालांकि‍ अभी, ये डिवाइस चीन में पेश किए जा रहे और लॉन्‍च से पहले ही इन सभी प्रोडक्‍ट्स को देश के ऑनलाइन स्टोर में ल‍िस्‍ट किया गया है. फ‍िलहाल कंपनी ने ग्‍लोबल लॉन्‍च‍िंग की कोई तारीख जारी नहीं की है. आइये जानते हैं क‍ि Oppo के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूजर्स को क्‍या-क्‍या म‍िलने वाला है.

Oppo ने आधिकारिक तौर पर Oppo Find X8 Ultra, Find X8S सीरीज को चीन में 10 अप्रैल को लॉन्‍च करेगा. कंपनी ने ये भी बताया है किया कि फाइंड एक्स अल्ट्रा को तीन स्टोरेज ऑप्‍शन में लॉन्‍च किया जाएगा – 12GB +256 GB, 16GB +512GB और 16GB +1TB. जबकि, फाइंड एक्स8एस मॉडल में अतिरिक्त 12GB+512GB और फाइंड एक्स8एस+ स्लिम में 16GB+256GB स्टोरेज शामिल होगी. Oppo वेबसाइट पर ये भी खुलासा किया गया है कि Find X8 Ultra मूनलाइट वाइट, मॉर्निंग लाइट और होशिनो ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. Find X8s चेरी पिंक, मूनलाइट वाइट, आइलैंड ब्लू और होशिनो ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. Find X8s+ स्लिम मूनलाइट वाइट, होशिनो ब्लैक और हेसिंथ पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा.

क्‍या होगा खास ? Oppo Find X8 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच क्वाड एचडी+ LTPO AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है. यह संभवतः स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर चलेगा और इसमें 6000mAh की बैटरी होने की संभावना है. स्मार्टफोन में कई कैमरा सुधार होने की उम्मीद है जैसे कि 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP Sony IMX906 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा. ओप्पो फाइंड सीरीज के प्रमुख झोउ यिबाओ ने कहा क‍ि अच्छे पोर्ट्रेट और अच्छी स्किन टोन लेने के लिए, हम बिल्कुल नए हार्डवेयर का उपयोग करते हैं, जो इसे एक फ्लैगशिप कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन बनाता है. अभी तक, ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा के वैश्विक लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 08:44 ISThometechOppo Find X8 Ultra, Find X8s सीरीज की लॉन्‍च डेट हुई जारी,जानें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here