Agency:News18HindiLast Updated:February 21, 2025, 08:17 ISTOPPO ने Find N5 फोल्डेबल फोन लॉन्च किया, जो सबसे पतला फोल्डेबल फोन है. इसमें 6.62 इंच FHD+ और 8.12 इंच 2K डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 5,600mAh बैटरी है.OPPO Find N5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया. हाइलाइट्सOPPO ने Find N5 फोल्डेबल फोन लॉन्च किया.Find N5 में 6.62 इंच FHD+ और 8.12 इंच 2K डिस्प्ले है.फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट है.नई दिल्ली. जैसा कि सोचा गया था, OPPO ने ग्लोबल मार्केट में अपने चौथी पीढ़ी के बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन Find N5 को लॉन्च कर दिया है. लॉन्च से पहले OPPO ने इस हैंडसेट को लेकर काफी टीज किया था. इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में Find N3 को लॉन्च किया था. अब दो साल बाद ब्रांड ने कई अपग्रेड के साथ इस हैंडसेट को लॉन्च किया है. Find N5 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाजार में सबसे पतला फोल्डेबल फोन है. इससे पहले Honor Magic V3 को सबसे पतला फोल्डेबल फोन कहा जा रहा था. OPPO Find N5 में कई ऐसे चीजें हैं, जो आपको फर्स्ट टाइम वाला एक्सपीरिएंस देंगी.
OPPO Find N5 को मिस्टी वाइट और कॉस्मिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है. हालांकि चीन के लिए ब्रांड डस्क पर्पल कलर शेड भी दे रहा है. इस फोन को सिर्फ एक 16GB + 512GB RAM वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसका प्री-ऑर्डर आज 21 फरवरी से शुरू हो रहा है और 28 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. इस बात से पर्दा अभी तक नहीं उठा है कि OPPO Find N5 को भारत में भी खरीद सकेंगे या नहीं. दूसरी ओर OnePlus ने ये कंफर्म कर दिया है कि वो Open 2 इस साल रिलीज नहीं कर रहा है. यानी OPPO को अपने फोल्डेबल फोन के लिए एकक्षत्र राज मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ऐपल ने उतारा iPhone 16e, इंटरनेट पर आकर लोग बोले- इससे अच्छा तो ये वाला एंड्रॉयड ले लो
OPPO Find N5 में क्या हैं खूबियांडिस्पले : OPPO Find N5 की इंटरनल स्क्रीन 6.62 इंच FHD+ है और बाहर की स्क्रीन 2K, 8.12 इंच है. दोनों स्क्रीन पर AMOLED पैनल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz LTPO है. इसके साथ स्टाइलस पेन (stylus pen) भी दिया गया है.
डिजाइन : ओप्पो के पिछले फोल्डेबल हैंडसेट से तुलना करें तो डिजाइन में कुछ खास अंतर नहीं दिख रहा है. पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया ह, जैसा कि पुराने फोन में भी देखने को मिलता है. इसमें एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो पावर बटन से एंबेड है. इसके साथ ही फोन के बाईं ओर क अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है. Find N5 को IPX6/IPX8/IPX9 रेटिंग मिली है, यानी ये हाई प्रेशर वाटर जेट को भी झेल सकता है.
यह भी पढ़ें: आधी कीमत में महंगे Tablet खरीदने का मौका, Flipkart पर शुरू हो रहा Tablet Premier League
कैमरा : ओप्पो के फोल्डेबल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें यूजर्स को हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT-700 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 6x ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम के साथ 50MP पेरिस्कोप लेंस मिलेगा. अंदर और बाहर दोनों स्क्रीन पर 8MP का सेल्फी स्नैपर है.
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: ओप्पो का नया फोन, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर चलता है, जो 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किा गया है.
बैटरी: बैटरी के मामले में भी Find N5 मजबूत है. इसमें 5,600mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
सॉफ्टवेयर: ये फोन एंड्रॉइड 15 के साथ आ रहा है, जिसमें कई AI फीचर मिल रहे हैं. इसके साथ चार OS अपडेट और पांच साल तक सेक्योरिटी पैच मिलेगा. ये डिवाइस मैक और iPhones के साथ कनेक्शन के लिए O+ कनेक्ट के साथ भी आ रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 08:17 ISThometechOPPO Find N5 launch: ओप्पो ने उतारा अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News