Last Updated:May 06, 2025, 11:44 ISTOnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और वह जल्द ही इसकी लॉन्चिंग कर सकता है. ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा. आइये जानते हैं इस फोन कौन सी खास बातें हो सकत…और पढ़ेंoneplus nord 5हाइलाइट्सOnePlus Nord 5 भारत में जल्द होगा लॉन्च.फोन की कीमत लगभग ₹30,000 हो सकती है.1.5K OLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा.OnePlus Nord 5 Launch Date: वनप्लस हैंडसेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. भारत में OnePlus Nord 5 फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इस फोन का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं, क्योंकि इस बार OnePlus के इस हैंडसेट में डिजाइन से लेकर फीचर तक बहुत कुछ नया मिलने वाला है. टिप्स्टर देबयान रॉय के अनुसार, OnePlus Nord 5 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट के बिन्ड वर्जन होने की बात कही जा रही है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार ये OnePlus Ace 5V का मॉडिफाइड वर्जन हो सकता है. बता दें कि OnePlus Ace 5V को मई के अंत में चीन में लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल पिछले साल कंपनी ने भारत में OnePlus Nord 4 को लॉन्च किया था, जो वास्तव में OnePlus Ace 3V का ही रीलॉन्च वर्जन था. लिहाला इस साल भी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus चीन में नए हैंडसेट को OnePlus Ace 5V के नाम से लॉन्च करेगा, जिसे भारत में OnePlus Nord 5 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.
कितनी हो सकती है कीमतअपने पोस्ट में रॉय ने कहा है कि Rs 30,000 के आसपास हो सकती है. अगर मई के आखिर में OnePlus Ace 5V चीन में लॉन्च हो रहा है तो भारत में OnePlus Nord 5 जून या जुलाई में लॉन्च हो सकता है.
इसके फीचरटिपस्टर ने यह भी लिखा कि OnePlus Nord 5 में 1.5K रिजोल्यूशन वाली फ्लैट OLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता . यह खुद को पावर देने के लिए डाइमेंशन 9400e SoC का उपयोग करेगा, जो कि मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट का एक बिन्ड वर्जन है. OnePlus Nord 5 में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. फोन के फ्रंट कैमरे में 16MP का सेंसर हो सकता है. OnePlus Nord 5 में 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,DelhihometechOnePlus Nord 5 की भारत में जल्द होगी लॉन्चिंग, इतनी हो सकती है कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News