बेहद स्‍टाइल‍िश और कॉम्‍पैक्‍ट लुक में कल लॉन्‍च होगा OnePlus 13T, इस बार छोटा होगा ड‍िस्‍प्‍ले

Must Read

OnePlus 13T Launch: कई महीनों की लीक के बाद, OnePlus 13T कल चीन में लॉन्च होने जा रहा है, जो दो साल से अधिक समय बाद इसकी T-सीरीज की वापसी का संकेत है. लेकिन इस बार कंपनी सभी बाजारों में एक ही ब्रांडिंग का उपयोग नहीं कर सकती है. अफवाहें हैं कि OnePlus इस डिवाइस को वैश्विक बाजारों में नई ‘S’ सीरीज के तहत पेश करने की प्‍लान‍िंग कर रहा है, ताकि अपने मिड-ईयर फ्लैगशिप की पहचान को ताजा कर सके और वो भी अपने T-सीरीज को पूरी तरह से बंद किए ब‍िना.

हालांकि कंपनी नए नाम के साथ फोन को क्‍यों लॉन्‍च करना चाहती है, इसके पीछे फ‍िलहाल कोई सटीक कारण नहीं पता है, लेकिन ज्‍यादातर एक्‍सपर्ट ये मानते हैं क‍ि कंपनी अपने चीनी वेरिएंट को ग्‍लोबल वेरिएंट से अलग करने के ल‍िए ऐसा कर सकती है. भारत में, OnePlus 13T फोन को OnePlus 13S के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. लेक‍िन अभी इसकी तारीख पता नहीं है. OnePlus 13T के लीक हुए स्पेक्स, डिजाइन, कीमत और अन्य ड‍िटेल्‍स पर आइये एक नजर डालते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air इसी साल हो सकता है लॉन्‍च, देखने को म‍िल सकती हैं ये 5 जोरदार खू‍ब‍ियां

OnePlus 13T में देखने को म‍िलेगा ब‍िल्‍कुल नया डिजाइन और छोटा डिस्प्ले?OnePlus 13T को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि कंपनी अपने कर्व्ड-एज डिजाइन से हटकर ज्‍यादा फ्लैट-एज वाले ड‍िजाइन पर फोकस कर रही है. ल‍िहाजा ये माना जा रहा है क‍ि आने वाले फोन में कुछ ऐसा ही देखने को म‍िल सकता है. फोन में गोल कोनों और फ्लैट साइड के साथ कॉम्पैक्ट 6.32-इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है. यानी आप चाहे तो एक हाथ से भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. ये फोन काफी मैनेजेबल होगा. फोन को तीन कलर्स मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, क्लाउड इंक ब्लैक और स्टैंडआउट पिंक एडिशन में लॉन्‍च क‍िया जा सकता है. सभी कलर वेर‍िएंट सॉफ्ट मैट फ‍िनिश में होंगे.

पीछे की तरफ फोन में एक नया डिजाइन किया हुआ कैमरा लेआउट देखने को म‍िल सकता है. इसे “मेटल क्यूब डेको” कहा गया है. यह मेटैलिक कैमरा मॉड्यूल बाकी बैक पैनल के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है और फोन को मिनिमल लुक देता है. इस बीच, आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को एक नए कस्टमाइजेबल फ‍िज‍िकल बटन से बदल दिया गया है जो अभी भी साउंड प्रोफाइल को टॉगल कर सकता है लेकिन यूजर्स की पसंद के आधार पर दूसरे काम भी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: 2025 में शुरू करना चाहते हैं Youtube चैनल? इन 10 टॉप‍िक पर बनाए वीड‍ियो, मोटा पैसा छापेंगे

OnePlus 13T का फुल स्‍पेस‍िफ‍िकेशन  हुड के तहत, OnePlus 13T क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 एलीट एडिशन चिप पर चलने के लिए तैयार है – वही प्रोसेसर जो अधिक प्रीमियम OnePlus 13 को पावर देता है. डिवाइस में 1.5K 120Hz OLED पैनल भी है, जो शार्प विजुअल और स्मूथ एनिमेशन के साथ इसके परफॉर्मेंस को जोरदार बनाता है. हालांकि, इसके कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर को देखते हुए, यह देखना दिलचस्प होगा कि लगातार लंबे समय तक उपयोग करने के बाद फोन कितनी अच्छी तरह से गर्मी को मैनेज करता है.

कैमरे के लिहाज से, वनप्लस थोड़ा अलग तरीका अपना रहा है. कहा जाता है कि कई सेंसर पैक करने के बजाय, फोन केवल दो के साथ आएगा – एक 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और एक 50-मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो लेंस. लेकिन, इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.

फोन में 6,260mAh की बड़ी बैटरी होने की भी उम्मीद है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, डिवाइस में IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस दोनों होने की अफवाह है, जो इस श्रेणी में शायद ही कभी एक साथ देखा जाता है.

OnePlus 13T की कीमतआधिकारिक कीमत लॉन्च के समय बताई जाएगी, लेकिन उम्मीद है कि OnePlus 13T  की कीमत ऐसी रेंज में होगी जो अन्य कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप से मुकाबला करेगी. भारत में, Vivo X200 और श्याओमी 15 जैसे फोन की कीमत लगभग 65,000 रुपये है, जबकि ऐपल के iPhone 16e और Google के Pixel 9a की कीमत 60,000 रुपये से कम है. इसे ध्यान में रखते हुए, OnePlus 13T (या 13S) की कीमत 60,000 रुपये – 70,000 रुपये के सेगमेंट में हो सकती है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -