OnePlus ने बढ़ा दी Oppo और Samsung की टेंशन, सस्ते में लॉन्च किया 16GB रैम और 6260mAh बैटरी वाला फोन

Must Read

Last Updated:April 24, 2025, 17:07 ISTOnePlus ने अपना नया हैंडसेट Oneplus 13T लॉन्‍च क‍र द‍िया है और इस फोन में कंपनी ने 16GB रैम, 6260mAh बैटरी और snapdragon 8 gen के साथ लॉन्‍च क‍िया है. आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं. oneplus 13T हुआ लॉन्‍च हाइलाइट्सOnePlus ने लॉन्च किया 16GB रैम और 6260mAh बैटरी वाला फोन.OnePlus 13T में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है.वनप्लस 13T की शुरुआती कीमत CNY 3,199 है.Oneplus 13T Launched: दो अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, OnePlus ने चीन में एक और 13 सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जी हां, यहां OnePlus 13T की बात हो रही है. Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस OnePlus 13T हैंडसेट में कई जबरदस्‍त फीचर हैं. खास बात ये हैं क‍ि इसके फीचर्स देखकर आपको इसकी कीमत पर यकीन नहीं होगा.

अपने अन्य मॉडल्स की तरह, इस फोन में भी कर्व्ड एजेस की जगह फ्लैट डिस्प्ले है, लेकिन इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट और राउंडेड कॉर्नर्स वाला है. स्मार्टफोन को तीन सॉफ्ट मैट कलर्स में लॉन्च किया गया है – Morning Mist Gray, Cloud Ink Black, और Pink. हालांकि, इस बार बैक पैनल में बदलाव किया गया है, इसमें नया “मेटल क्यूब डेको” कैमरा लेआउट है. अलर्ट स्लाइडर को भी कस्टमाइजेबल बटन से बदल दिया गया है, जिसे साउंड या अन्य फंक्शन्स के लिए टॉगल किया जा सकता है.

OnePlus 13T स्पेसिफिकेशन्सOnePlus 13T में 6.32-इंच का कॉम्पैक्ट OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, यह 1.5K पैनल है, जो हमें OnePlus 13R में भी मिलता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो, यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. OnePlus 13R में भी यही प्रोसेसर है. फोटोग्राफी के लिए, इसमें केवल दो कैमरे हैं, जो अन्य OnePlus 13 सीरीज फोन से अलग है. डुअल कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है, जो 2x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है. इसमें 6,260mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

वनप्लस 13T की कीमतवनप्लस 13T को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 3,199 है. भारत में यह कीमत लगभग ₹40,000 के आसपास होगी. हालांकि, इसके भारत में लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 17:05 ISThometech16GB रैम और 6260mAh बैटरी के साथ सस्‍ते दाम में लॉन्‍च हुआ OnePlus 13T

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -