OnePlus 13s के लॉन्‍च से पहले लीक हुई कीमत, 5 जून को है फोन की लॉन्‍च‍िंग

Must Read

नई द‍िल्‍ली. OnePlus 13s अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है और कंपनी का ये अगला हाई-एंड स्मार्टफोन 2025 के फ्लैगशिप मॉडल, OnePlus 13 का एक कॉम्पैक्ट वर्जन होगा. यह OnePlus का पहला फोन होगा जिसमें अलर्ट स्लाइडर की जगह नया प्लस की होगा. कंपनी ने ये भी कंफर्म कर द‍िया है क‍ि OnePlus 13s में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप होगी. लॉन्च से कुछ दिन पहले, एक टिपस्टर ने OnePlus 13s की संभावित कीमत का खुलासा किया है.

OnePlus 13s की भारत में कीमत (संभावित)टिपस्टर योगेश ब्रार ने 91Mobiles के साथ मिलकर OnePlus 13s की भारत में संभावित कीमत का खुलासा किया है. आने वाले कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की कीमत लगभग Rs. 55,000 हो सकती है. कंपनी ने अभी तक OnePlus 13s के RAM और स्टोरेज कंफ‍िगरेशन और कलर ऑप्शंस के नामों का खुलासा नहीं किया है. हालांक‍ि ये पहले से पता है क‍ि ये हैंडसेट Amazon और कंपनी की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Upcoming smartphone in June 2025: OnePlus 13s से Nothing Phone (3) तक, जानें जून में आ रहे कौन से धाकड़ फोन

अगर टिपस्टर के दावे सही हैं, तो OnePlus 13s की कीमत OnePlus 13R से ज्यादा और फ्लैगशिप OnePlus 13 से कम होगी. यानी भारत में OnePlus 13R की लॉन्च कीमत Rs. 42,999 थी, जबकि OnePlus 13 की कीमत Rs. 69,999 थी, तो OnePlus 13s की कीमत 50000 के आसपास हो सकती है.

Tecno Pova Curve 5G भारत में लॉन्च, 15 म‍िनट में 50% हो जाता है चार्ज; कीमत Rs 15,999 से शुरू

OnePlus 13s के संभाव‍ित स्‍पेस‍िफ‍िकेशन  5 जून को लॉन्च इवेंट से पहले, कंपनी ने आने वाले OnePlus 13s के मुख्य स्पेसिफिकेशन को टीज किया है. OnePlus वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट से पता चलता है कि OnePlus 13s क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप से लैस होगा और इसमें एक समर्पित वाई-फाई कनेक्टिविटी चिप भी होगी.

स्मार्टफोन निर्माता ने यह भी कंफर्म कर द‍िया है क‍ि OnePlus 13s में 6.32-इंच का डिस्प्ले होगा, जिसका मतलब है कि यह हैंडसेट OnePlus 13 और OnePlus 13R दोनों से छोटा होगा.

वनप्लस ने OnePlus 13 की बैटरी परफॉर्मेंस को भी टीज किया है, जो कि रीप्रोग्रामेबल प्लस की से लैस होगा जो कि ऐपल के एक्शन बटन से प्रेरित है. हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की भी पुष्टि की गई है. कंपनी ने अपने आने वाले स्मार्टफोन्स में वनप्लस एआई फीचर्स के बारे में भी बताया है, जो हैंडसेट पर एआई फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग और कंपनी के नए प्राइवेट कंप्यूटिंग क्लाउड के मिश्रण का इस्तेमाल करेगा.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -