Last Updated:March 04, 2025, 12:09 ISTNothing Phone 3a सीरीज आज भारत में लॉन्च हो रही है. इस सीरीज में दो मॉडल होंगे – Phone 3a और Phone 3a Pro. आइये इसके लॉन्च से पहले बता देते हैं कि इसमें आकपो क्या-क्या मिलने वाला है और इसकी कीमत कितनी हो सक…और पढ़ेंnothing phone 3a आज भारत में लॉन्च हो रहा हैहाइलाइट्सNothing Phone 3a सीरीज आज भारत में लॉन्च हो रही है.फोन 3a और फोन 3a Pro मॉडल्स में कई नए फीचर्स हैं.कीमत 24,999 रुपये से शुरू होकर 35,999 रुपये तक हो सकती है.Nothing Phone 3a Launch Today: नथिंग अपनी Nothing Phone 3a सीरीज आज भारत में लॉन्च कर रहा है. लॉन्च से पहले, कंपनी ने MWC 2025 में आने वाले दोनों मॉडल, फोन 3a और फोन 3a प्रो को रिलीज किया है. डिजाइन दिखाते हुए, नथिंग के को फाउंडर और भारत के अध्यक्ष अकीस इवेंजेलिडिस ने क्वालकॉम के बूथ पर फोन दिखाया. यानी इससे एक बार फिर चिपसेट कंफर्म हो गया है. हालांकि नथिंग ने अभी तक MWC में कोई और डिटेल नहीं बताया है, लेकिन आज के लॉन्च में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
कंपनी ने ये बता दिया है कि को आधिकारिक तौर पर आज दोपहर 3:30 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा. और लॉन्च के बाद जो लोग इसे खरीदना चाहते हैं, वो इस फोन को फ्लिपकार्ट पर जाकर बुक कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि नथिंग के नए हैंडसेट की सेल कब से शुरू होगी और खरीदार इसकी प्री-बुकिंग कब से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus की रेड रश सेल शुरू, OnePlus 12R, Nord 4 पर आया बंपर Discount
Nothing Phone 3a सीरीज में कौन सी होंगी खूबियां
इस बार नथिंग के नए फोन 3a सीरीज के डिजाइन में आपको कुछ बदलाव दिखेगा. इस बार कंपनी इसमें दाईं ओर एक एसेंशियल की दे रही है. इस बटन पर क्लिक करने से एसेंशियल स्पेस खुल जाएगा, जो एक AI-पावर्ड हब है. यहां यूजर्स स्क्रीनशॉट, वॉयस नोट्स, सोशल मीडिया सेव और बहुत कुछ स्टोर कर सकते हैं. फोन को IP64-रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है. यानी पानी के छींटे इसका बाल भी बांका नहीं कर सकते. इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर शामिल हैं. इसके अलावा, प्रो मॉडल थोड़ा भारी होने की उम्मीद है, जिसका वजन स्टैंडर्ड वर्जन से लगभग 10 ग्राम अधिक होगा.
दोनों डिवाइसों में 6.77-इंच का फ्लैट LTPS AMOLED पैनल वाला डिस्प्ले होने की उम्मीद है,जिसमें FHD+ रिजोल्यूशन, 387 PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. फ्रंट में कैमरे के लिए सेंटर में एक पंच-होल कटआउट की उम्मीद है और स्क्रीन को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए पांडा ग्लास लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: 6 साल OS अपडेट और AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy A26, A36, A56; जानें कितनी है कीमत
कैमरों की बात करें तो दोनों मॉडल ट्रिपल-लेंस रियर सेटअप के साथ आने की अफवाह है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है. मानक नथिंग फोन 3a 2x ऑप्टिकल जूम दे सकता है, जबकि प्रो मॉडल में 3x ऑप्टिकल जूम की सुविधा होने की उम्मीद है. फ्रंट में, नथिंग फोन 3a में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट उच्च-रिजोल्यूशन वाले 50-मेगापिक्सल के फ्रंट शूटर के साथ आ सकता है.
Nothing Phone 3a सीरीज में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट होने की उम्मीद है. इससे अलग, Nothing Phone 2a में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो था. Nothing Phone 3a लाइनअप के दोनों मॉडल में पहले की तरह 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है. मेमोरी और स्टोरेज के मामले में, नथिंग फोन 3a 8GB और 12GB रैम वेरिएंट में आ सकता है, जिसमें 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी. हालांकि, प्रो वर्जन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल कॉन्फिगरेशन में रिलीज किया जा सकता है.
Nothing Phone 3a सीरीज की कितनी हो सकती है कीमतNothing Phone 3a सीरीज के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी शुरुआती कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस फोन 3ए वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये होगी, जबकि टॉप-एंड 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत 28,999 रुपये हो सकती है. Nothing Phone 3a Pro के 8जीबी+128जीबी वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होने की अफवाह है, जबकि उच्चतम कॉन्फिगरेशन (12जीबी+256जीबी) की कीमत 35,999 रुपये होने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 04, 2025, 11:57 ISThometechNothing Phone 3a आज ले रहा धमाकेदार एंट्री, जानें कीमत से लेकर फीचर तक
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News