Nothing Phone 3a Pro Launch: इस डेट को लॉन्‍च हो रहा नथिंग का अलगा फोन, संभाव‍ित कीमत से लेकर फीचर तक; जानें

0
5
Nothing Phone 3a Pro Launch: इस डेट को लॉन्‍च हो रहा नथिंग का अलगा फोन, संभाव‍ित कीमत से लेकर फीचर तक; जानें

Last Updated:February 26, 2025, 17:24 ISTNothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च 2025 को लॉन्च होगी. इसमें दो मॉडल – Nothing Phone 3a और 3a pro शामिल होंगे. फोन में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम चिपसेट, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh बैटरी होगी.nothing phone 3a को 4 मार्च को लॉन्‍च क‍िया जाएगाहाइलाइट्सNothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च 2025 को लॉन्च होगी.फोन में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले और क्वालकॉम चिपसेट होगा.50MP ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh बैटरी की उम्मीद.Nothing Phone 3a Launch Date: कार्ल पेई का स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग मार्च 2025 में अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने कंफर्म कर द‍िया है क‍ि Nothing Phone 3a सीरीज को आधिकारिक तौर पर 4 मार्च 2025 को लॉन्‍च क‍िया जाएगा. नए लाइनअप में दो मॉडल शामिल हो सकते हैं – Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a pro. दिलचस्प बात ये है कि नथिंग संभवतः Plus वैरिएंट को छोड़ देगा. हो सकता है क‍ि ब्रांड इसकी जगह Nothing Phone 3a pro को ला रहा है.

अफवाहों की मानें तो Nothing Phone 3a के 8GB RAM + 128GB स्‍टोरेज वेर‍िएंट की कीमत 31,600 रुपये होगी. वहीं इसका हाई-एंड 12GB RAM + 256GB मॉडल 36,100 रुपये का हो सकता है. आइये जानते हैं क‍ि इसमें कौन से फीचर और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन देखने को म‍िल सकते हैं.

Nothing Phone 3a के स्‍पेस‍िफ‍िकेशननथ‍िंंग फोन के फैन्‍स को बता दें क‍ि इस बार Nothing Phone 3a में एक नया बटन देखने को म‍िल सकता है. ये iPhone के एक्शन बटन जैसा हो सकता है. डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. फोन में इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को म‍िलेगा वह मीडियाटेक की डाइमेंशन सीरीज के बजाय क्वालकॉम चिपसेट है. सीईओ कार्ल पेई ने हाल ही में कंफर्म क‍िया था क‍ि Nothing Phone 3a सीरीज में जो प्रोसेसर होगा वो Nothing Phone 2a प्लस की तुलना में 25 प्रतिशत तेज और 72 प्रतिशत तेज NPU होगा. हालांक‍ि सटीक चिपसेट की पुष्टि नहीं की गई है. लीक की मानें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 हो सकता है. फोन संभवतः ब्रांड के सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस के साथ Android 15 पर आधारित नथिंगओएस 3.1 पर चलेंगे.

फोटोग्राफी के लिए नथिंग फोन 3a में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम हो सकता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है.  सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा, डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 26, 2025, 17:24 ISThometechइस डेट को लॉन्‍च हो रहा Nothing Phone 3a, संभाव‍ित कीमत से लेकर फीचर तक; जाने

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here