Nothing Phone 3 Launch: Nothing कंपनी आज अपने नए प्रोडक्ट्स पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बार का इवेंट पिछले इवेंट्स से अलग होगा, क्योंकि इसमें कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स पर फोकस किया जाएगा. Nothing Phone 3 के साथ ही Nothing Headphone 1 भी लॉन्च होगा. ये एक ओवर-द-ईयर हेडफोन है. कंपनी इसके साथ ही एक नई कैटेगरी में कदम रख रही है. लॉन्च इवेंट आज 1 जुलाई 2025 को निर्धारित है, जिसमें इन प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कंपनी के अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में भी बताएगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स के कुछ पहलुओं को टीज किया है. लेकिन लीक और अफवाहों ने इन प्रोडक्ट्स के बारे में लगभग सब कुछ उजागर कर दिया है. Nothing अपने इवेंट को अपने सोशल मीडिया चैनल्स और YouTube अकाउंट के जरिए लाइवस्ट्रीम करेगा.Nothing Phone 3: स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और सब कुछ
आज के इवेंट में Nothing Phone 3 पर सबकी नजर होगी. Glyph लाइट्स के हटने के बाद, अब Nothing एक डॉट-मैट्रिक्स स्टाइल सर्कुलर डिस्प्ले के साथ नोटिफिकेशन्स और अन्य मजेदार फीचर्स पेश करने की उम्मीद है. इसका क्लियर बैक डिजाइन एक अनोखे कैमरा लेआउट के साथ विकसित होगा और इसके पुराने हैंडसेट से विपरीत, इसमें तीन कैमरा सेंसर होंगे.
अंदर, Phone 3 में एक मजबूत Snapdragon 8s Gen 4 चिप होगी, जो साल 2024 के फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन्स के समान प्रदर्शन सुनिश्चित करता है. Nothing के क्लीन OS और बेहतर ऑप्टिमाइजेशन के साथ, यह एक तेज और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देगा. डिवाइस का कैमरा सिस्टम एक ट्रिपल लेंस सेटअप होगा, जिसमें 50MP टेलीफोटो सेंसर, 50MP मुख्य कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा. फ्रंट कैमरा भी 50MP सेंसर के साथ आने की संभावना है.
Phone 3 में 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें LTPO तकनीक होगी, जो 0Hz से 120Hz के बीच वेरिएबल रिफ्रेश रेट दे सकती है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5,150mAh यूनिट होने की उम्मीद है.
Nothing Headphone 1 कैसा होगा?Phone 3 के साथ, Nothing अपना पहला ओवर-ईयर हेडफोन, Nothing Headphone 1, लॉन्च कर रहा है. उनके छोटे ईयरबड्स (Ear (1), Ear (2), Ear (A)) की सफलता के बाद, इन हेडफोन्स से भी ब्रांड के अनोखे, क्लियर डिजाइन की उम्मीद की जा रही है. इसमें आपको कुछ अंदरूनी हिस्से या ईयर कप्स का खास आकार दिख सकता है.
फीचर्स की बात करें तो, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन हेडफोन्स में मजबूत Active Noise Cancellation (ANC) होगा. ये हाई-क्वालिटी ऑडियो को सपोर्ट करेंगे, जिससे आपको बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस मिलेगा. बैटरी लंबी चलेगी और ईयर कप्स घंटों तक आरामदायक रहेंगे. ये आसानी से कनेक्ट होंगे, खासकर Nothing फोन्स के साथ और क्लियर साउंड के साथ डीप बास देंगे. गेमिंग और वीडियो देखने के लिए एक खास लो-डिले मोड भी होगा.
कितनी हो सकती है कीमत?सटीक कीमतें तो आज लॉन्च के वक्त ही पता चलेंगी, लेकिन Nothing Phone 3 की कीमत भारत में मिड-रेंज मार्केट के लिए स्मार्टली रखी जाएगी, जो लगभग Rs 50,000 से शुरू होकर Rs 60,000 तक जा सकती है. Nothing Headphone 1 की कीमत Rs 15,000 से Rs 25,000 के बीच हो सकती है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ अन्य टॉप ब्रांड्स के मुकाबले ज्यादा महंगे नहीं होंगे.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News