लॉन्‍च से ठीक पहले सामने आया Motorola Razr 60 Ultra का स्‍पेस‍िफ‍िकेशन, भारत में इस डेट को होगा लॉन्‍च

Must Read

Last Updated:May 10, 2025, 19:22 ISTभारत में Motorola Razr 60 Ultra को इसी सप्‍ताह लॉन्‍च क‍िया जाएगा. लॉन्‍च से पहले स्‍मार्टफोन के कौन से फीचर्स सामने आ गए हैं, आइये जानते हैं.Motorola Razr 60 Ultra की भारत में 13 मई को लॉन्‍च‍िंग होने वाली है. हाइलाइट्सMotorola Razr 60 Ultra भारत में 13 मई को लॉन्च होगा.फोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज होगा.50MP मेन और सेल्फी कैमरा, 4,500mAh बैटरी.Motorola Razr 60 Ultra  Launch Date in India: Motorola हैंडसेट के फैंस के ल‍िए अच्‍छी खबर है. कंपनी भारत में अपने Motorola Razr 60 Ultra को इसी सप्‍ताह लॉन्‍च करने वाली है. इस बारे में कंपनी ने खुद आधिकारिक तौर पर नए स्मार्टफोन की लॉन्च की डेट बता दी है. इस फोल्डेबल फ्लिप फोन को भारत में 13 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्‍च क‍िया जाएगा. हालांक‍ि इससे पहले इस हैंडसेट को 24 अप्रैल को ग्‍लोबल लेवल पर लॉन्‍च क‍िया जा चुका है, लेक‍िन भारत में ये अब आएगा.

लॉन्‍च से पहले Amazon पर ल‍िस्‍ट‍िंग 

प‍िछले साल कंपनी ने Motorola Razr 50 Ultra हैंडसेट लॉन्‍च क‍िया था. यानी आने वाला Motorola Razr 60 Ultra फोन इसका सक्‍सेसर है. हालांक‍ि Motorola Razr 50 Ultra और Motorola Razr 60 Ultra का ड‍िजाइन काफी म‍िलता जुलता है, लेकिन नए फोन के फीचर्स में काफी अंतर देखने को म‍िल सकता है. आपको बता दें क‍ि फोन भारत में लॉन्‍च होने के बाद Amazon पर खरीदने के ल‍िए उपलब्‍ध होगा. अमेजन पर इसे पहले ही लिस्ट कर ल‍िया गया है. वैसे इसके लॉन्‍च से पहले इसके कई फीचर्स के बारे में खुलासा हो चुका है. तो आइये आपको वो सब बताते हैं, जो हमें पता है इस फोन के बारे में:

Motorola Razr 60 Ultra स्‍पेस‍िफ‍िकेशन 

Amazon पर ये फोन ल‍िस्‍ट हो चुका है और ल‍िस्‍ट‍िंंग के अनुसार Motorola Razr 60 Ultra को तीन कलर वेर‍िएंट – फैंटम वूड, Phantom Scarab और Phantom Rio Red में पेश क‍िया जाएगा. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ 16GB RAM और 512GB तक स्‍टोरेज म‍िलने की संभावना है.इस फोल्‍डेबल फोन में 6.96 इंच का OLED ड‍िस्‍प्‍ले होगा और सेकेंडरी स्‍क्रीन 4 इंच की होगी. दोनों ड‍िस्‍प्‍ले 165Hz र‍िफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. फोन Android 15 पर आधार‍ित कस्‍टमाइज ऑपरेट‍िंग स‍िस्‍टम पर चलेगा.

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा और फ्रंट में भी 50MP सेल्‍फी कैमरा होगा. फोन में 4,500mAh बैटरी और 68W वायर्ड फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट होगा. फोन की कीमत 99,999 रुपये के आसपास रह सकती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihometechलॉन्‍च से ठीक पहले सामने आया Motorola Razr 60 Ultra का स्‍पेक्‍स, जानें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -