लॉन्‍च से पहले लीक हुई Motorola Edge 60 Fusion की कीमत, फीचर भी आए सामने

Must Read

Last Updated:March 19, 2025, 20:42 ISTmotorola edge 60 fusion में जोरदार बड़ी और जोरदार ड‍िस्‍प्‍ले देखने को म‍िलेगा, जो 120hz के साथ आएगा. आइये जानते हैं क‍ि इस फोन के बारे में लीक्‍स क्‍या कहते हैं और इसकी क‍ितनी कीमत हो सकती है? motorola edge 60 fusion के लॉन्‍च से पहले कीमत और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन को लेकर क्‍या लीक्‍स कहते हैं, जानेंहाइलाइट्सMotorola Edge 60 Fusion 2 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है.फोन की कीमत 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है.फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा.Motorola Edge 60 Fusion Launch Price: मोटोरोला ने प‍िछले साल मई 2024 में  Motorola Edge 50 Fusion फोन लॉन्‍च क‍िया था. Motorola Edge 60 Fusion हैंडसेट, उसी का अपडेटेड वर्जन है. मोटोरोला के फैंस को अब Motorola Edge 60 Fusion फोन का इंतजार है, जो 2 अप्रैल को लॉन्‍च होने वाला है.  जैसे-जैसे फोन के लॉन्‍च होने का समय पास आ रही है, ट‍िप्‍सटर्स फोन के कई फीचर और कीमत के बारे में लीक्‍स जारी कर रहे हैं.

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स और लीक्‍स के अनुसार Motorola Edge 60 Fusion को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च क‍िया जाएगा और इसकी पहली सेल 9 अप्रैल को शुरू होगी. हालांक‍ि इस बात पर जरूर गौर करें क‍ि मोटोरोला की तरफ से लॉन्‍च डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. कंपनी ने केवल एक नई एज यूनिट के आने की बात कही है. इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इस जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा न करें.

Moto Edge 60 Fusion की संभाव‍ित कीमत Motorola ने नए हैंडसेट की कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है. लेक‍िन प‍िछले साल लॉन्‍च क‍िए गए Moto Edge 50 Fusion की कीमत को देखते हुए ये उम्‍मीद की जा रही है क‍ि Moto Edge 60 Fusion की कीमत 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है. Moto Edge 50 Fusion को भारत में 22,999 रुपये के दाम में लॉन्‍च क‍िया गया था. फोन तीन कलर वेर‍िएंट – ब्‍लू, प‍िंक और पर्पल में आ सकता है.

Moto Edge 60 Fusion के संभाव‍ित फीचरकहा जा रहा है कि आने वाले Motorola Edge 60 Fusion डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा. हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट हो सकता है, जिसे TSMC की एडवांस्ड 4nm तकनीक पर बनाया गया है. इस चिप में चार कॉर्टेक्स A78 कोर (2.60GHz पर क्लॉक्ड) और चार कॉर्टेक्स A55 कोर (2.0GHz पर क्लॉक्ड) शामिल हैं.

Edge 60 Fusion, MLT 810 STD मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है. फोटोग्राफी की बात करें तो Motorola Edge 60 Fusion में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT 700 प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है. डिवाइस की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें तीसरा कैमरा भी हो सकता है, हालांकि सटीक स्पेसिफिकेशन अभी भी स्पष्ट नहीं हैं. सेल्फी के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिए जाने की उम्मीद है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 20:42 ISThometechलॉन्‍च से पहले लीक हुई Motorola Edge 60 Fusion की कीमत, फीचर भी आए सामने

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -