Last Updated:April 03, 2025, 00:45 ISTइसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है. मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 20,999 रुपये (8GB+256GB) और 22,999 रुपये (12GB+2…और पढ़ेंmotorola edge 60 fusion को भारत में लॉन्च किया गया है. हाइलाइट्सMotorola Edge 60 Fusion 5G भारत में लॉन्च हुआ.6.7-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट.कीमत 20,999 रुपये से शुरू, 9 अप्रैल से बिक्री.नई दिल्ली. Motorola Edge 60 Fusion 5G को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया. इसमें क्वाड-कर्व्ड AMOLED पैनल, मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर, LPDDR4x रैम, मोटो AI फीचर्स और MLT 810 STD मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिसका मतलब है कि इसकी ड्यूरेबिलिटी बेहतर है. Motorola Edge 60 Fusion 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है. पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर करता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और समान स्टोरेज क्षमता के साथ आता है.
8GB वर्जन की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 12GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. आप तीन लाइव कलर ब्लू, पिंक और बैंगनी में से चुनाव कर सकते हैं. अगर आप Motorola Edge 60 Fusion 5G खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ध्यान दें कि भारत में इसकी सेल 9 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. आप इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. बैंक ऑफर पर नजर रखें, क्योंकि पहली सेल के दौरान आप फोन को सिर्फ 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Motorola Edge 60 Fusion स्पेसिफिकेशनMotorola Edge 60 Fusion में 6.7 इंच के AMOLED 1.5K पैनटोन वैलिडेटेड पैनल वाला डिस्पले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है. यह 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और वाटर टच सपोर्ट करता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i लगी है. डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल) है.
डिवाइस में 5,500 mAh की बैटरी और 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. डिवाइस को MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ IP69/IP68 अंडरवाटर प्रोटेक्शन मिलता है. यह Android 15 पर चलता है और AI मैजिक इरेजर, एडिटर और सर्किल टू सर्च सहित motoAI फीचर है. कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Sony – LYTIA 700C सेंसर और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. आगे की तरफ, डिवाइस में 4K रिकॉर्डिंग के साथ 32 MP का सेल्फी शूटर दिया गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 00:45 ISThometechMediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 60 Fusion 5G
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News