नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा है और हर कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने पर फोकस कर रही है, जो आपके एक्सपीरिएंस को एक नये स्तर पर ले जाए. LG ने कुछ ऐसा ही प्रोडक्ट बना डाला है. LG ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी बनाया है, जिसकी कीमत की हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, इस टीवी की कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है. कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्चिंग सिर्फ अमेरिका में की है.
इस टीवी को कंपनी ने एलजी सिग्नेचर ओएलईडी टी (LG Signature OLED T) का नाम दिया है. LG ने सबसे पहले इस टीवी की झलक सीईएस 2024 में दिखाई थी और इसे लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे व्यवस्थित बनाने के लिए वायरलेस वीडियो और ऑडियो ट्रांसमिशन तकनीक से जोड़ा है.
क्या खास है इस टीवी मेंइस टीवी (LG Signature OLED T) में बिल्कुल नया अल्फा 11 एआई प्रोसेसर है, जो पिछले वाले की तुलना में 4 गुना बेहतर एआई परफॉर्मेंस, 70% बेहतर ग्राफिक परफॉर्मेंस और 30% तेज प्रोसेसिंग स्पीड देता है. एलजी सिग्नेचर ओएलईडी टी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में यहां सब कुछ जानिये…
यह भी पढें : आनंद महिंद्रा के बाद कौन संभालेगा उनका अरबों डॉलर का बिजनेस? महिंद्रा ने दिया ये जवाब
इसकी कीमत कितनी है?LG के Signature OLED T की कीमत $60,000 (करीब 51,10,800 रुपये ) है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि वह भारत में इस TV कब लॉन्च करेगी.
स्पेसिफिकेशन और फीचरएलजी सिग्नेचर OLED T में 77 इंच का 4K OLED पैनल है. दिलचस्प बात यह है कि यूजर ट्रांसपेरेंट और अपारदर्शी मोड में से चुनाव कर सकते हैं. टीवी का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका रेजोल्यूशन 4K अल्ट्रा एचडी (3,840 x 2,160) है. यूजर को डॉल्बी विजन और 4K AI सुपर अपस्केलिंग फीचर भी मिलेगा. इसमें एलजी का अल्फा 11 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढें : मिलिए उस भारतीय से, जिसने लंदन में खरीदी है 1400 करोड़ की हवेली, अडानी या मित्तल नहीं, ये है उनका नाम…
वेरिएबल रिफ्रेश रेट और अडेप्टिव सिंक के साथ ऑटो लो लेटेंसी मोड के अलावा, गेमर्स 4K 120Hz गेमप्ले का मजा ले सकते हैं. इसमें T-ऑब्जेक्ट (छवियों या गैलरी के साथ हमेशा ऑन डिस्प्ले मोड), T-बार (सूचनाएं, खेल समाचार, मौसम, आदि) और T-होम (सेटिंग्स और ऐप्स और उपलब्ध सेवाओं के लिए त्वरित टॉगल) भी हैं.
इसके अलावा, टीवी में जीरो कनेक्ट है, जो एक अत्याधुनिक वायरलेस तकनीक है जो OLED टीवी को 4K साउंड और इमेज ट्रांसमिट करती है, चाहे वह किसी भी जगह पर हो. जीरो कनेक्ट में ईथरनेट, वाई-फाई 6E, USB 2.0, ब्लूटूथ 5.1 और HDMI शामिल हैं. यह 4.2-चैनल स्पीकर के साथ आता है जो AI, DTS:X और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है.
Tags: Tech news, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:43 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News