Last Updated:March 16, 2025, 12:35 ISTLenovo ने एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसे आप सूर्य की रौशनी से चार्ज कर सकते हैं. जी हां, ये दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप है जो सोलर पावर से चार्ज होता है. जानिये इसकी और भी क्या खास बातें हैं.lenovo ने बार्सेलोना में चल रहे MWC में अपना ये लैपटॉप लॉन्च किया है. हाइलाइट्सLenovo ने सोलर पावर से चार्ज होने वाला लैपटॉप लॉन्च किया.Lenovo Yoga Solar PC Concept में फोटोवोल्टिक सौर पैनल है.लैपटॉप 9 घंटे की सोलर पावर में 0-86% तक चार्ज हो सकता है. World First Solar Powered Laptop: लैपटॉप चार्ज करते वक्त अगर आपको बिजली खर्च होने की टेंशन लगी रहती है तो अब आप समझ लें कि आपकी ये टेंशन जल्द ही दूर होने वाली है. क्योंकि Lenovo ने एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जो बिजली से ही नहीं, बल्कि सोलर पावर से भी चार्ज होता है. जी हां Lenovo का ये लैपटॉप सूर्य की रोशनी से चार्ज होता है. Lenovo ने बार्सेलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC 2025) में एक ऐसा ही लैपटॉप लॉन्च किया है.
हालांकि इस लैपटॉप को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इस लैपटॉप का नाम Lenovo Yoga Solar PC Concept है. लेनोवो के लेटेस्ट कॉन्सेप्ट लैपटॉप में स्क्रीन के पीछे एक फोटोवोल्टिक सौर पैनल लगा है, जो लैपटॉप की बैटरी के लिए प्रकाश को चार्ज में परिवर्तित करता है.
यह भी पढ़ें: 50 साल तक चलती है इस फोन की बैटरी, आज चार्ज किया तो 2075 तक की छुट्टी
कैसा दिखता है लैपटॉपपहली नजर में, ये एक सामान्य लैपटॉप की तरह आपको दिखेगा. आपको इसमें कुछ खास नहीं दिखेगा. लेकिन आपको बता दें कि ये बहुत ही स्लीक और स्लिम है. यानी आप इसको कभी भी कहीं भी लेकर घूम सकते हैं. लैपटॉप में डिस्प्ले के पीछे एक सोलर पैनल ग्रिड है, जो लैपटॉप की बिल्ट-इन बैटरी को पावर देने और उसे चार्ज करने के लिए सीधे सूर्य की रोशनी और इनडोर लाइटिंग दोनों से ऊर्जा का उपयोग कर सकता है.
लेनोवो का कहना है कि ये लैपटॉप 9 घंटे की सोलर पावर में 0-86% तक चार्ज हो सकता है. अगर आप 20 मिनट भी इसे धूप में रख दें तो कुछ देर तक आप आसानी से काम कर सकते हैं. लेनोवो ने इसके साथ सोलर पावर्ड कीबोर्ड और माउस भी लॉन्च किया है. अब हो सकता है कि आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि जिस दिन बारिश हो जाए, उस दिन इस लैपटॉप को कैसे चार्ज करेंगे… तो उस दिन आप अपने घर की बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 12:34 ISThometechदुनिया का पहला लैपटॉप जो सूर्य से होता है चार्ज, स्टाइल में भी कोई कमी नहीं
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News