Last Updated:April 06, 2025, 18:51 ISTitel ने नया King Signal फोन लॉन्च किया है, जिसमें 3 सिम कार्ड स्लॉट हैं. यह फोन बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत बैटरी के साथ आता है. आइये इसके अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं. फोन में तीन सिम कार्ड स्लॉट हैं और इसकी बैटरी 33 दिनों तक स्टैंडबाय पर रह सकती है. हाइलाइट्सitel ने King Signal फोन लॉन्च कियाफोन में 33 दिन की बैटरी लाइफ₹1399 में 3 सिम स्लॉट और 62% तेज कनेक्टिविटीनई दिल्ली. itel ने अपना नया फीचर फोन, King Signal, लॉन्च किया है, जो कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी फुल नेटवर्क देने और सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है. इस फोन को सिल्वर-प्लेटेड सिग्नल एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से कम सिग्नल वाले क्षेत्रों में भी कॉल की अवधि 510 प्रतिशत तक बढ़ जाती है और कनेक्टिविटी 62 प्रतिशत तक तेज हो जाती है.
लेकिन इस फीचर फोन में बस इतनी ही खास बातें नहीं हैं. इस फोन में मजबूत बैटरी दी गई है, जो 33 दिनों तक चल सकती है. इसमें एक या दो नहीं बल्कि तीन सिम स्लॉट दिए गए हैं. आइये जानते हैं कि इस फोन में कौन सी खास बातें हैं.
itel King Signal की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्सKing Signal में 2 इंच का डिस्प्ले है. इसमें 1500mAh की बैटरी है जो 33 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है. सबसे अच्छी बात ये है कि फोन में टाइप-सी चार्जिंग सुविधा दी गई है. इस फोन को केवलर-टेक्सचर्ड फिनिश और -40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 70 डिग्री सेल्सियस तक के अत्यधिक तापमान को सहने के लिए तैयार किया गया है.
फोन में ट्रिपल सिम स्लॉट दिया गया है. यानी आप एक साथ कई नेटवर्क मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा एक वीजीए रियर कैमरा भी इसमें दिया गया है. यानी आप इस फोन से फोटोग्राफी भी कर सकते हैं. इसमें 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी, रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम, किंग वॉयस, वाइब्रेशन मोड, टॉर्च, म्यूजिक और वीडियो प्लेबैक और अनाम मोड के साथ ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग शामिल हैं. फोन आइकन के साथ 2,000 कॉन्टैक्ट को भी सपोर्ट करता है और 500 मैसेज स्टोर करता है.
भारत में itel King Signal की कीमत itel King Signal की कीमत 1,399 रुपये है और यह तीन रंगों में उपलब्ध है- आर्मी ग्रीन, ब्लैक और पर्पल रेड. इस पर 13 महीने की वारंटी है और खरीद के बाद पहले 111 दिनों के भीतर मुफ्त रिप्लेसमेंट गारंटी भी शामिल है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 06, 2025, 18:48 ISThometech₹1399 में 3 सिम वाला फोन, 33 दिन चलती है बैटरी; 62% फास्ट कनेक्टिविटी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News