लो पता चल गया! जुलाई में इस दिन आ रहा है iQOO Z10R, कीमत इतनी कि यकीनन हो जाएंगे खुश

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 12:59 ISTiQOO Z10R इस महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है.इसमें OLED डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग दी जाएगी.iqoo z10R भारत में 24 जुलाई को आएगा.हाइलाइट्सiQOO Z10R को खासतौर पर व्लॉगर्स के लिए डिजाइन किया गया है.कैमरे के साथ Aura Ring Light दी जाएगी.iQOO Z10R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती हैiQOO अपने नए Z-सीरीज स्मार्टफोन iQOO Z10R को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि फोन का लॉन्च इवेंट 24 जुलाई 2025 को होगा. इसकी लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube चैनल पर की जाएगी. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस दमदार फीचर्स के साथ बजट-फ्रेंडली प्राइस में आएगा.

iQOO Z10R में 6.7-इंच का क्वाड-कर्व AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा.ये फीचर गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में काम देगा. ये फोन Funtouch OS 15 पर चलेगा. प्रोसेसिंग पावर के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा.

ये फीचर वीडियो शूटिंग और फोटो के लिए बेहतर लाइटिंग देगा. साथ ही, इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे इसे सेगमेंट-फर्स्ट बताया जा रहा है. इससे ये कहना गलत नहीं होगा कि iQOO Z10R कंटेंट क्रिएटर्स और फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है.

पावर बैकअप के लिए iQOO Z10R में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यानी फोन जल्दी चार्ज होगा और लंबा बैकअप देगा.

Afreen AfaqAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ेंAfreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ेंLocation :Delhi,Delhi,Delhihometechलो पता चल गया! जुलाई में इस दिन आ रहा है iQOO Z10R, कीमत देख हो जाएंगे खुश

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -