Agency:News18HindiLast Updated:February 21, 2025, 18:08 ISTiQOO Neo 10R Launch date and Price: इस फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है. यानी आपको इस फोन में एकदम स्मूद एक्पीरिएंस मिलने वाला है. चेक करें इसे कितनी कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है और कब. iqoo neo 10r भारत में 10 मार्च को लॉन्च होने वाला है. हाइलाइट्सiQOO Neo 10R भारत में 10 मार्च को लॉन्च होगा.फोन की संभावित कीमत 35,999 रुपये हो सकती है.इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर होगा.iQOO Neo 10R Launch: iQOO इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने कंफर्म कर दिया है कि Neo 10R को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है. यहां तक कि कंपनी ने लॉन्च की तारीख भी बता दी है. कंपनी के अनुसार भारत में iQOO का नया हैंडसेट, जिसे फैंस अगला BGMI किंग कह रहे हैं, वो 10 मार्च को लॉन्च होने वाला है. लॉन्च के कंफर्मेशन के साथ ही Neo 10R की कीमत को लेकर ऑनलाइन अफवाहें चलने लगी हैं.
बता दें कि iQOO Neo 10R के लॉन्च कि बाद आप अमेजन इंडिया और आधिकारिक iQOO वेबसाइट से इसे खरीद सकेंगे. अगर आप इसके लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो iQOO के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि X, Facebook और YouTube पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 पर आया 26,000 रुपये का डिस्काउंट, Flipkart पर ऐसे उठाएं डील का फायदा
कितनी होगी कीमत (संभावित)टिप्सटर्स के अनुसार 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है. वहीं बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन की कीमत 30,000 रुपये तक आ सकती है. अगर आप बजट को लेकर सचेत रहते हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही फोन है.
Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर होगा iQOO Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होगा, जो LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा. इस प्रोसेसर को Realme GT 6, Xiaomi 14 Civi और Poco F6 फ्लैगशिप फोन में देखा गया था.
भारत के लिए ब्लू कलर iQOO ने जो टीजर जारी किया है, उसमें ब्लू वेरिएंट देखा जा सकता है, जिसमें डुअल टोन रियर पैनल दिख रहा है. आपको इस फोन में प्रीमियम लुक मिलेगा.
कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी लीक्स की मानें तो फोन में OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा होगा और एक 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस होगा. ये भी कहा जा रहा है कि फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा. बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में 6,400mAh बैटरी होगी और इसके साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 18:08 ISThometechiQOO Neo 10R Launch: इस तारीख को रहा अगला BGMI किंग, कीमत हुई लीक
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News