iQOO Neo 10R launch: अगले महीने लॉन्‍च होने वाला है iQOO का पावरफुल स्‍मार्टफोन, संभाव‍ित कीमत से लेकर फीचर तक; जानें सब कुछ

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 09, 2025, 14:53 ISTiQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च को लॉन्‍च होने वाला है. iQOO का दावा है क‍ि अपने सेगमेंट में ये सबसे फास्‍ट फोन होगा. इसमें 6.78 इंच की 1.5K AMOLED स्‍क्रीन होगी. iqoo neo 10r अगले महीने 11 मार्च को लॉन्‍च होने वाला है. हाइलाइट्सiQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च को लॉन्‍च होगा.फोन में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED स्‍क्रीन होगी.Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 6400mAh बैटरी होगी.नई द‍िल्‍ली. चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी iQOO 12 को लॉन्‍च करने के बाद अब भारत में अपने नए हैंडसेट iQOO Neo 10R को लॉन्‍च करने की तैयार कर रही है. कंपनी ने कंफर्म कर द‍िया है क‍ि वह नए हैंडसेट को भारत में 11 मार्च को लॉन्‍च करने वाली है. iQOO Neo 10R को लेकर ये कहा जा रहा है क‍ि इसमें लेटेस्‍ट च‍िपसेट हो सकती है. इसके साथ ही फोन में बेहतर बैटरी, नया ड‍िजाइन और नए कलर वेर‍िएंट देखने को म‍िल सकते हैं. हालांक‍ि iQOO अभी इस फोन को कुछ सप्‍ताह में लॉन्‍च करने वाला है, उससे पहले ही इंटरनेट पर नए हैंडसेट के स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में काफी चर्चाएं हो रही हैं. जहां कुछ फीचर्स के बारे में iQOO ने खुद जानकारी दी है वहीं कुछ के बारे में अफवाहें हैं.

iQOO Neo 10R हैंडसेट, कंपनी का पहला ‘R’ वेर‍िएंट स्‍मार्टफोन होगा. भारत में ये फोन 30,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्‍च हो सकता है. इस फोन के बारे में iQOO दावा कर रहा है क‍ि इस सेगमेंट का ये सबसे फास्‍ट फोन होगा. इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर होगा. आइये जानते हैं क‍ि iQOO Neo 10R के बारे में अफवाह क्‍या कहते हैं, कैसा होगा ये फोन:

यह भी पढ़ें : हेवी टास्‍क करने के ल‍िए बेस्‍ट हैं ये Budget Laptop, परफॉर्मेंस में दमदार और दाम में हल्‍के

iQOO Neo 10R संभाव‍ित स्‍पेस‍िफ‍िकेशनiQOO Neo 10R एक परफॉर्मेंस सेंट्र‍िक फोन होगा, ज‍िसमें 6.78 इंच की 1.5K AMOLED स्‍क्रीन होगी. ये 144Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ आएगी. फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 12GB तक RAM और 256GB स्‍टोरेज म‍िल सकता है. iQOO Neo 10R में एड‍िशनल microSD सपोर्ट भी म‍िल सकता है.

कैमरे की बात करें तो Neo 10R में डुअल कैमरा सेटअप देखने को म‍िल सकता है. एक 50एमपी का मेन कैमरा के साथ 8 एमपी का अल्‍ट्रावाइड लेंस हो सकता है. फोन में सेल्‍फी के ल‍िए 16 मेगाप‍िक्‍सल फ्रंट में होगा. iQOO Neo 10R में मजबूत 6400mAh की बैटरी होगी, ज‍िसके साथ 80 वॉट का फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट म‍िल सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 09, 2025, 14:52 ISThometechiQOO Neo 10R launch: जानें कैसा होगा iQOO का नया हैंडसेट, क‍ितना होगा दाम

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -