7,000mAh बैटरी, 144Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ iQOO Neo 10, जानें क‍ितनी है कीमत

Must Read

Last Updated:May 26, 2025, 15:28 ISTiQOO Neo 10 में एक 50 मेगाप‍िक्‍सेल का Sony IMX882 प्राइमरी र‍ियर सेंसर द‍िया गया है. इसमें 144Hz र‍िफ्रेश रेट म‍िल रहा है. आइये आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं. iQOO Neo 10 को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और 7,000mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन IP65 रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है और इसमें 7,000mm² का वेपर कूलिंग चेंबर है जो हीट को डिसिपेट करता है. इस हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यह दावा किया जा रहा है कि यह सेगमेंट का इकलौता फोन है जो 144fps गेमिंग को सपोर्ट करता है. खास बात यह है कि इस मॉडल में iQOO Neo 10 के चीन में बेचे जाने वाले वर्जन की तुलना में कई डिजाइन और स्पेसिफिकेशन में अंतर हैं. iQOO Neo 10 की भारत में कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये से शुरू होती है. 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः Rs. 33,999 और Rs. 35,999 है. टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB की कीमत Rs. 40,999 है. यह फोन Inferno Red और Titanium Chrome रंगों में उपलब्ध है. इस फोन की प्री-बुकिंग आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो गई है और यह 3 जून से Amazon और iQOO India ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. iQOO Neo 10 में 6.78-इंच का 1.5K (1,260×2,800) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 5,500 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस और 4,320Hz PWM डिमिंग रेट है. यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 SoC और एक डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिपसेट पर चलता है. इसमें 16GB तक LPDDR5X Ultra RAM और 512GB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है. यह फोन Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आता है. iQOO Neo 10 के डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.79 अपर्चर है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.45 अपर्चर है. दोनों फ्रंट और रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps पर सपोर्ट करते हैं. iQOO ने Neo 10 में भारी गेमिंग सेशंस के दौरान थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7,000mm² वेपर कूलिंग चेंबर दिया है. यह हैंडसेट 144fps गेमिंग को सपोर्ट करता है और बायपास चार्जिंग की सुविधा भी देता है. फोन में नाइट विजन मोड और 3,000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट है, जो गेमिंग के दौरान त्वरित इनपुट्स के लिए है. iQOO Neo 10 में 7,000mAh की बैटरी है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाता है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, OTG और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं. हैंडसेट का माप 163.72×75.88×8.09mm है और इसका वजन 206 ग्राम है.hometech7,000mAh बैटरी, 144Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ iQOO Neo 10

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -