iPhone SE 4 होने वाला है जल्‍दी ही लॉन्‍च? ट‍िम कुक ने क‍िया कुछ ऐसा इशारा

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 14, 2025, 16:18 ISTiPhone SE 4 launch: ऐपल के सीईओ ट‍िम कुक ने इशारों में कहा है क‍ि 19 फरवरी को उनके ऐपल पर‍िवार में कोई नया सदस्‍य जुड़ रहा है. संभवत: वह iPhone SE 4 की ही बात कर रहे हैं. 19 फरवरी को लॉन्‍च हो सकता है नया हैंडसेट हाइलाइट्सटिम कुक ने 19 फरवरी को नए प्रोडक्ट लॉन्च का इशारा किया.iPhone SE 4 की लॉन्चिंग की संभावना.iPad 11 और MacBook Air भी लॉन्च हो सकते हैं.iPhone SE 4 launch: ऐसा लगता है क‍ि आईफोन लवर्स का इंतजार खत्‍म होने वाला है और iPhone SE 4 की लॉन्‍च‍िंग नजदीक आ गई है. Apple के CEO ट‍िम कुक ने कुछ ऐसा ही इशारा क‍िया है. ट‍िम कुक ने कहा है क‍ि कंपनी बुधवार 19 फरवरी को नया प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने जा रही है. इस बार ये कयास लगाए जा रहे हैं क‍ि कंपनी स‍िर्फ एक ही ड‍िवाइस लॉन्‍च कर सकती है.बता दें क‍ि ऐपल ने ये बात ऐसे समय में कही है, जब iPhone SE 4 के लॉन्‍च को लेकर ये अफवाह चल रही थी क‍ि इसे अगले सप्‍ताह लॉन्‍च क‍िया जा सकता है.

हालांक‍ि इसके साथ ही ये भी अफवाह है क‍ि कंपनी iPad 11 को भी लॉन्‍च कर सकती है. इसके अलावा MacBook Air को लॉन्‍च करने की बात भी चल रही है. MacBook Air में M4 च‍िपसेट का इस्‍तेमाल क‍िया गया है. ऐपल अपना नया स‍िल्‍वर कलर लोगों भी ला सकता है.

iPhone SE 4 लॉन्‍च अगले सप्‍ताह?एक्स पर एक पोस्ट में, कुक ने सिल्वर रंग में Apple लोगो की एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ कैप्शन लिखा था, फैम‍िली के सबसे नए मेम्‍बर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. सीईओ ने कोई और ड‍िटेल नहीं द‍िए. हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अनुमान लगाया था कि कंपनी अगले सप्ताह iPhone SE 4 की घोषणा करेगी.

फिलहाल, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि हमें इवेंट में iPhone SE 4 का लॉन्च देखने को मिलेगा या नहीं, क्योंकि Apple आमतौर पर इवेंट के लिए एक सप्ताह पहले ही इंव‍िटेशन भेजता है, लेकिन Apple के CEO का पोस्ट वास्तविक आमंत्रण से ज्‍यादा एक टीजर की तरह लग रहा है. हालांकि, ये भी हो सकता है क‍ि ऐपल पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो की लाइव स्ट्रीम करे. इसकी संभावना बन सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 16:18 ISThometechiPhone SE 4 होने वाला है जल्‍दी ही लॉन्‍च? ट‍िम कुक ने क‍िया कुछ ऐसा इशारा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -