Agency:News18HindiLast Updated:February 04, 2025, 17:58 ISTApple इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है. नई सीरीज वाले हैंडसेट में कुछ नए अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. आइये iPhone 17 की संभावित कीमत और संभावित स्पेसिफिकेशन क्या होंगे जान लेते …और पढ़ेंiphone 17 को ऐपल इस साल सितंबर में लॉन्च करने वाला है. हाइलाइट्सiPhone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च होगी.iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल 48MP कैमरा होगा.iPhone 17 की कीमत 79,900 रुपये हो सकती है.नई दिल्ली. Apple के नए हैंडसेट आईफोन 17 का सभी को इंतजार है और जैसे-जैसे इसके रिलीज की डेट नजदीक आ रही है, इसे लेकर ऐपल प्रोडक्ट फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है. बता दें कि Apple iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max होने की उम्मीद की जा रही है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो पिछले सीरीज के मुकाबले इस नए सीरीज में कई अपग्रेड्स दिखने वाले हैं.
खासतौर से कैमरा सेटअल में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बैक साइड पर दिए गए कैमरा सेंसर के अलावा फ्रंट के सेल्फी कैमरा में भी अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं. आइये जानते हैं कि आईफोन 17 की संभावित कीमत से लेकर संभावित फीचर क्या हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 5G Smartphones Under 10000: कम बजट में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले 5G फोन, फोन से लेकर बैटरी तक जोरदार
iPhone 17 सीरीज भारत में कब लॉन्च हो रहाट्रेडिशनल पर गौर करें तो Apple हर साल सितंबर में नई सीरीज लॉन्च करता है. इस लिहाज से देखा जाए तो iPhone 17 सीरीज को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी 13 या 15 सितंबर को फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग कर सकती है. अगर Apple अपने पैटर्न को फॉलो करता है तो लॉन्च इवेंट के एक सप्ताह के भीतर प्री-ऑर्डर के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी. यानी सितंबर के आखिरी सप्ताह से बुकिंग शुरू हो जाएगी.
iPhone 17 सीरीज की संभावित कीमत स्टैंडर्ड iPhone 17 की कीमत 79,900 रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं iPhone 17 Air जो Plus वेरिएंट के बदले आ रहा है, उसकी कीमत 89,900 हो सकती है. iPhone 17 Pro का दाम 1,20,000 रुपये और हाईएंड iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,45,000 हो सकती है.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro की कीमत धड़ाम, डील देखकर बौरा गए लोग; पूछने लगे- कहां मिल रहा इतना सस्ता
iPhone 17 सीरीज – संभावित डिजाइन iPhone 17 सीरीज का iPhone 17 Air हैंडसेट, अल्ट्रा थिन होगा. ये फोन सिर्फ 5.5mm मोटा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोन अब तक का सबसे पतला iPhone होगा. इस सीरीज के सभी हैंडसेट में प्रीमियम ग्लास और एल्युमीनियम बॉडी देखने को मिल सकती है, जो इसको स्लीक और मॉडर्न लुक देगी. फोन पहले से हल्का भी होगा.
iPhone 17 सीरीज संभावित स्पेसिफिकेशन iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है. वहीं iPhone 17 Pro में 6.3 इंच स्क्रीन हो सकती है. iPhone 17 Air को लेकर ये कहा जा रहा है कि इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले हो सकता है. सभी हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे. iPhone 17 और iPhone 17 Air में A19 चिप, वहीं Pro और Pro Max मॉडल्स में A19 Pro चिपसेट हो सकता है. स्टैंडर्ड मॉडल्स में 8GB RAM और Pro वेरिएंट में 12GB रैम मिल सकता है. ऐपल इस बार कैमरा सिस्टम में बडे बदलाव कर सकता है. iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप हो सकता है. सभी मॉडल्स में 24MP फ्रंट कैमरा हो सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 04, 2025, 17:58 ISThometechiPhone 17 की संभावित कीमत से लेकर कैमरा अपग्रेड, क्या-क्या होगा नया; जानें
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News