Agency:News18HindiLast Updated:February 14, 2025, 15:25 ISTApple के iPhone 17 Pro Max में नई मेटालेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसलिए संभवत: इसमें छोटे डायनेमिक आइलैंड होंगे. पूरी डिटेल यहां जानियेiphone 17 pro max के डिजाइन में इस बार बदलाव देखने को मिलेगा. हाइलाइट्सiPhone 17 Pro Max में मेटालेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा.छोटे डायनेमिक आइलैंड केवल iPhone 17 Pro Max में होंगे.iPhone 17 Pro Max का फ्रंट लुक एकदम अलग होगा.नई दिल्ली. ऐपल ने सितंबर 2024 में अपनी आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की है और अब वह iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है. ऐपल की नई सीरीज के लॉन्च से पहले इस सीरीज के हैंडसेट को लेकर कई लीक्स आ रहे हैं. खासतौर से Pro Max मॉडल के बारे में काफी बातें हो रही हैं. लीक्स की मानें तो इस बाद ऐपल अपने फ्लैगाशिप हैंडसेट को अलग करने के लिए इस बार डिजाइन में काफी कुछ बदलाव कर रहा है. iPhone 17 Pro Max में छोटे डायनेमिक आइलैंड हो सकते हैं.
दरअसल, iPhone 17 Pro Max में इस बार नए मेटालेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में पहली बार ट्रेडिशनल नॉच की जगह Dynamic Island को इंट्रोडयूस किया गया था.इसके बाद iPhones 15 सीरीज के सभी हैंडसेट में इसे देखा गया था.
यह भी पढ़ें : iphone se 4 launch date: क्या इसी सप्ताह लॉन्च होने वाला है iPhone SE 4, जानें कीमत से लेकर फीचर तक
iPhone 17 Pro Max का फ्रंट लुक होगा एकदम अलगDynamic Island में फ्रंट कैमरा और फेस ID हो सकते हैं. इसके अलावा ये नोटिफिकेशन और अलर्ट का हब भी होगा. डिजिटल चैट स्टेशन की मानें तो Apple अब डायनेमिक आइलैंक का साइज छोटा रखने की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए वह मेटालेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद यूजर्स को ज्यादा कॉम्पैक्ट डिजाइन देखने को मिलेगा. खास बात ये है कि छोटे डायनेमिक आइलैंड सिर्फ iPhone 17 Pro Max हैंडसेट में ही होंगे. वहीं iPhone 17 और iPhone 17 Pro में पुराने स्टाइल वाला डायनेमिक आइलैंड देखने को मिल सकता है. Pro Max के फ्रंट में फ्रेश लुक देखने को मिल सकता है. यूजर्स को ज्यादा डिफाइन्ड डिजाइन मिलेगा.
जिन्हें नहीं पता है, उन्हें बता दें कि मेटालेंस टेक्नोलॉजी, माइक्रोस्कोपिक नैनोस्ट्रक्चर के साथ अल्ट्रा थिन, फ्लैट लेंस का इस्तेमाल करता है जो लाइट को कंट्रोल और फोकस करता है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये टेक्नोलॉजी सिर्फ iPhones तक ही सीमित नहीं रहेगी. बल्कि Apple इसे iPads, iPad Pro और फोल्डेबल iPad में भी इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है अभी तक. ये सारी संभावनाएं हैं. अगला iPad Pro इसी साल लॉन्च हो सकता है, लेकिन इसमें छोटे डायनेमिक आइलेंड नहीं होने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 15:25 ISThometechiPhone 17 Pro Max में इस्तेमाल हो रही ये नई टेक्नोलॉजी, बदल जाएगा डिजाइन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News