Last Updated:March 17, 2025, 18:24 ISTApple इस साल सितंबर में iPhone 17 को लॉन्च करने वाला है और नए हैंडसेट में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है. आइये जानते हैं iPhone 17 में क्या-क्या नया देखने को मिल सकता है. iphone 17 में देखने को मिलेंगे बहुत से नए फीचर्स हाइलाइट्सiPhone 17 में छोटा नॉच और अंडर-स्क्रीन फेस आईडी हो सकता है.iPhone 17 लॉन्च सितंबर में होने की संभावना है.iPhone 18 या 19 में छोटे डायनेमिक आइलैंड की उम्मीद है.iPhone 17 launch: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च में अब बस 6 महीने रह गए हैं और जैसे-जैसे इसके लॉन्च का समय करीब आ रहा है, ऐपल फैंस के बीच इस नए हैंडसेट को लेकर बेताबी बढ़ती जा रही है. iPhone 17 को लेकर बहुत से लीक्स भी सामने आ गए हैं. ज्यादातर लीक्स में इस बात का संकेत मिल चुका है कि अगली पीढ़ी के iPhone क्या लेकर आएंगे.
अब, एक नए अफवाह में ये कहा गया है कि अगली पीढ़ी के जो हैंडसेट आने वाले हैं, उनमें छोटे नॉच होंगे और इसमें अंडर-स्क्रीन फेस आईडी फीचर देखने को मिल सकता है. लेकिन क्या ये सब आईफोन 17 में देखने को मिलेगा? ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने इस बारे में कुछ बताया है, आइये जानते हैं.
अगली पीढ़ी के फोन में क्या-क्या हो सकता है नयानहीं iPhone 17 सीरीज में ये डिजाइन नहीं मिलने वाला. गुरमन ने दावा किया कि Apple इसे 2026 या 2027 में लॉन्च कर सकता है, जिसका मतलब है कि iPhone 18 या iPhone 19 सीरीज में से कोई भी एक छोटे डायनेमिक आइलैंड के साथ आ सकता है.
दिलचस्प बात ये है कि इस तकनीक को iPhone 17 Pro स्मार्टफोन के साथ पेश किया जाना था, जिसकी रिपोर्ट डिस्प्ले इंडस्ट्री एनालिस्ट रॉस यंग ने अप्रैल 2023 में दी थी. बाद में, मई 2024 में, उन्होंने दावा किया कि Apple इसे विकसित करने में अधिक समय लेगा और यह 2026 में आ सकता है. अब जबकि यंग और गुरमन दोनों का कहना है छोटा डायनेमिक आइलैंड 2026 Apple डिवाइस के साथ आ सकता है. हम इसे iPhone 18 Pro मॉडल के साथ देख सकते हैं.
अफवाहों में ये भी कहा जा रहा है कि Apple आने वाले समय में अंडर-डिस्प्ले कैमरा तकनीक पर स्विच करने की तैयारी कर रहा है. लेकिन अभी तक इसे लेकर ये कंफर्म नहीं है कि ये बदलाव किस सीरीज में नजर आएगा. ऐसा सेल्फी कैमरे के लिए कहा जाता है, जिसका मतलब है कि लोगों को आने वाले समय में iPhones के साथ फुल-स्क्रीन अनुभव होगा. हालांकि ये जानकारी लीक और अफवाहों पर आधारित है, इसलिए इसे लेकर बहुत उत्साहित नहीं हो सकते.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 18:24 ISThometechiPhone 17 में होगा छोटा नॉच और अंडर-स्क्रीन फेस आईडी? जानें क्या होगा नया
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News