Agency:News18HindiLast Updated:February 24, 2025, 13:52 ISTऐपल ने अभी कुछ दिन पहले ही भारत समेत ग्लोबल स्तर पर iPhone 16e हैंडसेट को लॉन्च किया है. भारत में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है. लेकिन पाकिस्तान में ये अलग कीमत पर बिक रहा है. वहां इसकी कीम…और पढ़ेंजानिये कितनी है पाकिस्तान में iphone 16e की कीमतहाइलाइट्सभारत में iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है.पाकिस्तान में iPhone 16e की कीमत 1,67,000 पाकिस्तानी रुपये है.डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की गिरावट से कीमतें बढ़ी हैं.iphone 16e Price in Pakistan: वैसे देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान जब से अलग हुए हैं, हर क्षेत्र में पाकिस्तान, भारत से मुकाबला करने की कोशिश करता है. लेकिन सच तो यही है कि भारत का स्तर पाने के लिए पाकिस्तान को अभी काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे. जियोग्राफिकली दोनों देशों में बहुत सी समानताएं होने के बावजूद, दोनों का मार्केट और वहां की कीमतों में बहुत अंतर है. Apple ने 19 फरवरी को भारत समेत दुनियाभर के लिए अपने नए हैंडसेट iPhone 16e को लॉन्च किया है. भारत में iPhone 16e के बेस मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है.
हालांकि पाकिस्तान में इस फोन की कीमत कुछ अलग है. इससे पहले कि आपको हम ये बताएं कि ऐपल का लेटेस्ट आईफोन मॉडल iPhone 16e की पाकिस्तान में क्या कीमत है, आपको बता दें कि पाकिस्तान में भी रुपया ही चलता है. ऐपल के इस बजट फ्रेंडली फोन को खरीदने के लिए पाकिस्तान में कितने पैसे खर्च करने होंगे आइये अब आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple ने फोड़ा बम, ऐप स्टोर से कर दिया 1,35,000 ऐप्स का सफाया; अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
iPhone 16e की भारत में कीमत iPhone 16e को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था – 128GB, 256GB और 512GB. इन सभी में 8GB RAM है. भारत में 128GB वाले बेस मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है. जबकि 256GB वाले मॉडल की कीमत 69,900रुपये है. वहीं 512GB वाले मॉडल के लिए 89,900 रुपये खर्च करने होंगे.
iPhone 16e की पाकिस्तान में कीमतपाकिस्तान में iPhone 16e की कीमत थोड़ी अलग है. बेस वेरिएंट के लिए आपको करीब 1,67,000 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने होंगे. हो गए न हैरान. जी हां, भारत के मुकाबले यहां आईफोन की कीमत कई गुना ज्यादा है. 256GB वर्जन के लिए आपको 1,95,000 पाकिस्तानी रुपये देने होंगे और अगर आप टॉप-टियर 512GB मॉडल चुनते हैं, तो आपको करीब 2,51,000 पाकिस्तानी रुपये देने होंगे. पाकिस्तान में iPhone की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी की वजह डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की गिरती कीमत है, जिससे यह भारत की कीमतों के मुकाबले काफी महंगा हो गया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 13:52 ISThometechपाकिस्तान में कितनी है iPhone 16e की कीमत, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News