Last Updated:March 25, 2025, 12:59 ISTInfinix Note 50x 5G+ दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जो MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर के साथ आ रहा है. फोन को भारत में 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. अपने सेग्मेंट का ये सबसे पावरफुल हैंडसेट है. 12000 से कम दाम में लॉन्च होगा ये AI फीचर से लैस फोन हाइलाइट्सInfinix Note 50x 5G 27 मार्च को भारत में लॉन्च होगा.यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर है.फोन की कीमत ₹12,000 से कम होगी और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.नई दिल्ली. Infinix Note 50x 5G का लॉन्च जल्द ही होने वाला है, यह 27 मार्च को लॉन्च हो रहा है और हम इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में पहले से ही काफी कुछ जानते हैं. Infinix ने फोन के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें फोन के बारे में कई स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की गई है, जैसे कि डिज़ाइन, बैटरी और यहां तक कि कीमत भी.
कंपनी ने X पर एक पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है कि फोन की कीमत ₹12,000 से कम होगी और 27 मार्च को लॉन्च होने के बाद यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. आइये इस फोन के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Infinix Note 50x परफॉर्मेंसNote 50x मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्टीमेट चिपसेट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा. डाइमेंशन 7300 पहले से ही कुछ फोन में उपलब्ध है, लेकिन अल्टीमेट वर्जन में ओवरक्लॉक्ड चिपसेट होने की उम्मीद है, जो फोन को अधिक पावर देगा और संभवतः उच्च बेंचमार्किंग स्कोर देगा. इनफिनिक्स 90fps गेमिंग और सहज मल्टीटास्किंग क्षमताओं के साथ लैग-फ्री गेमिंग एक्सीरिएंस का वादा करता है. फोन में ऑन-डिवाइस AI फीचर्स भी होने की उम्मीद है, जिसमें AI राइटिंग असिस्टेंट, AI का उपयोग करके डूडल को ड्रॉइंग में बदलना, AI-जनरेटेड पोर्ट्रेट, साथ ही फोलैक्स, जो कि Infinix का AI वॉयस असिस्टेंट है.
Infinix Note 50x बैटरीफोन में 5500mAh SolidCore बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सर्पोट के साथ आएगी.
Infinix Note 50x कैमराकैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होने की उम्मीद है. कैमरा लेंस के अंदर एक पिल शेप में LED लाइट होगी. हो सकता है ये LED नोटिफिकेशन लिए दी गई हो.
Infinix Note 50x डिजाइन और डिस्प्लेहालांकि हमें फोन के डायमेंशन के बारे में पता नहीं है, लेकिन इनफिनिक्स ने कंफर्म की है कि यह प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश शेड के साथ सी ब्रीज ग्रीन में आएगा, साथ ही मेटैलिक फिनिश के साथ एनचांटेड पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलरवे में भी आएगा. डिस्प्ले का आकार अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन इसमें डायनामिक बार होगा, जो iPhones पर पाए जाने वाले डायनामिक आइलैंड के समान होगा. फोन IP64 रेटेड होगा, साथ ही टिकाऊपन के लिए MIL-STD-810H प्रमाणित होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 12:59 ISThometechजल्द आ रहा दुनिया के पहले MediaTek Dimensity 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर वाला फोन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News