HP ने भारत में लॉन्‍च क‍िया ₹3,09,999 का लैपटॉप, लोगों ने पूछा- इतनी कीमत! ऐसा क्‍या है खास?

Must Read

नई द‍िल्‍ली. HP ने भारत में OMEN MAX 16 लॉन्च किया है. ये लैपटॉप एक हाई-एंड गेमिंग लैपटॉप है जिसे पावर, स्पीड और AI-एन्हांस्ड परफॉरमेंस के लिए डिजाइन किया गया है. ये 16-इंच WQXGA (2560×1600) IPS पैनल के साथ बनाया गया है जिसमें 240Hz रिफ्रेश रेट, 3ms रिस्पॉन्स टाइम, 500 निट्स ब्राइटनेस और 16:10 रेशियो में 100% sRGB कलर कवरेज है.

जो लोग OMEN MAX 16 लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं वो एचपी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और Amazon.in पर जाकर खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप की कीमत शैडो ब्लैक वेरिएंट के लिए 3,09,999 रुपये ($3,621) से शुरू होती है. इस लैपटॉप की कीमत को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लोग पूछ रहे हैं क‍ि इस लैपटॉप में ऐसा क्‍या खास है, जो इसकी कीमत 3 लाख रुपये से भी ज्‍यादा है. तो आइये इसके स्‍पेस‍िफकेशन के बारे में जान लेते हैं.

HP OMEN MAX 16 में क्‍या है खासहुड के नीचे, इसमें Intel का Core Ultra 9 275HX प्रोसेसर (5.4GHz तक, 24 कोर) और 16GB VRAM के साथ NVIDIA का GeForce RTX 5080 लैपटॉप GPU है. ये 32GB DDR5-5600 MHz RAM (अपग्रेड करने योग्य) और 1TB PCIe Gen5 NVMe SSD स्टोरेज के साथ आता है.

HP का टेम्पेस्ट कूलिंग प्रो सिस्टम वेपर चैंबर, क्रायो कंपाउंड और सेल्फ-क्लीनिंग फैन मैकेनिज्म का उपयोग करके मशीन को ठंडा रखता है. संयुक्त CPU-GPU TDP 250W से अधिक है, जो बिना परफॉरमेंस थ्रॉटलिंग के इंटेंस गेमिंग सेशन खेलने देता है.

ये Windows 11 Home पर चलता है और इसमें OMEN गेमिंग हब और OMEN AI बीटा शामिल हैं. ओमेन एआई गेमप्ले के आधार पर सिस्टम सेटिंग्स को ऑटोमेट‍िकली एडजस्‍ट करता है, जिसकी शुरुआत काउंटर-स्ट्राइक 2 के लिए सपोर्ट से होती है.

कनेक्टिविटी में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, 2.5 जीबीई लैन, 2× थंडरबोल्ट 4, 2× यूएसबी-ए, एचडीएमआई 2.1, आरजे-45, कॉम्बो ऑडियो जैक और एक एसी स्मार्ट पिन शामिल हैं. ये 330W एडॉप्टर के साथ 83Wh बैटरी से बिजली खींचता है, जो 30 मिनट में 50% तेज चार्ज करता है.

अन्य विशेषताओं में एक DTS:X अल्ट्रा डुअल-स्पीकर सेटअप, NKRO एंटी-घोस्टिंग के साथ प्रति-कुंजी RGB बैकलिट कीबोर्ड, प्राइवेसी शटर के साथ HP ट्रू विजन 1080p FHD IR कैमरा और विंडोज हैलो सपोर्ट के साथ डुअल-एरे माइक शामिल हैं.

लैपटॉप का वजन 2.68 किलोग्राम है और यह सैंडब्लास्टेड फिनिश और RGB एक्सेंट के साथ शैडो ब्लैक रंग में आता है. टिकाऊ तरीके से बनाए गए इस लैपटॉप में समुद्र से लाए गए प्लास्टिक और रीसाइक‍िल सामग्री का उपयोग किया गया है और ये एनर्जी स्टार और ईपीईएटी गोल्ड प्रमाणित है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -