8000mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन! हो जाइये तैयार, ये कंपनी ला रही दो द‍िनों तक ब‍िना चार्ज चलने वाला फोन

0
8
8000mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन! हो जाइये तैयार, ये कंपनी ला रही दो द‍िनों तक ब‍िना चार्ज चलने वाला फोन

Last Updated:April 04, 2025, 07:14 ISTआपने अभी 6000mAh बैटरी वाले स्‍मार्टफोन देखे हैं. क्‍या 8000mAh बैटरी के साथ कोई स्‍मार्टफोन है? अभी तक तो नहीं, लेक‍िन ये कंपनी जल्‍द ही एक ऐसा फोन लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी बैटरी एक बार चार्ज कर …और पढ़ेंHonor जल्‍द ही 8000 mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाला है. हाइलाइट्सHonor 8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.Honor Power फोन में 80W फास्ट चार्जिंग होगी.Honor ने भारतीय बाजार में वापसी की है.Latest Honor Smartphone : कुछ दिनों पहले अफवाहें फैलने लगी थीं कि Honor मिड-रेंज सेगमेंट में एक बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. अब हमारे पास इसके बारे में कुछ जानकारी आई है. हमें पता चला है कि Honor 8000mAh बैटरी वाले “Power” फोन पर काम कर रहा है. बता दें क‍ि स्‍मार्टफोन मार्केट में अब तक कोई भी कंपनी ने अपने 8000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की लॉन्‍च‍िंंग नहीं की है.  Honor कंपनी अगर ऐसा करती है तो वह ऐसा करने वाली वह पहली स्‍मार्टफोन कंपनी होगी.

बता दें क‍ि Honor ने लंबे समय बाद भारतीय बाजार में वापसी की है और इसके फैंस ने इसका बेसब्री से इंतजार किया था. भारतीय बाजार में वापसी के बाद, Honor ने अपना पहला स्मार्टफोन Honor 90 5G लॉन्च किया. इस फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 200MP का प्राइमरी कैमरा और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है. आइये जानते हैं क‍ि Honor आगे क्‍या तैयारी कर रहा है.

Honor Power: 8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोनHonor ने हाल ही में अपने एक Weibo पोस्ट में इस डिवाइस का नाम बताया है. इसी बीच, एक लीक में नए फोन की 3C सर्टिफिकेशन की जानकारी शेयर की गई है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलता है. इस डिवाइस में हाई परफॉर्मेंस वाली खास फीचर्स होंगे, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे और बैटरी अधिक समय तक चलेगी.

Honor ज‍िस फोन पर काम कर रहा है, उसका नाम “Power” होगा. कंपनी संभवत: इसी लाइनअप में 8000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन भी शाम‍िल कर सकती है. क्‍योंक‍ि नाम से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है.

मशहूर वीबो टिपस्टर DigitalChatStation के अनुसार, आने वाले Honor Power फोन को DVD-AN00 मॉडल के रूप में पहचाना गया है, जिसे हाल ही में MIIT डेटाबेस में ल‍िस्‍ट किया गया है और 3C सर्ट‍िफ‍िकेशन भी मि‍ला है. टिपस्टर ने यह भी बताया कि Honor Power हैंडसेट के मेन फीचर में एक विशाल बैटरी हो सकती है. दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है क‍ि ये डिवाइस, मिड-रेंज बाजार पर केंद्रित होने की उम्मीद है, इसमें प्रो-ग्रेड पैरामीटर्स जैसे बैटरी, सैटेलाइट फीचर्स और बहुत कुछ शामिल हो सकते हैं.

Honor Power फोन में फ्लैगशिप-लेवल की तकनीकआने वाला Honor Power फोन के बारे में ये भी कहा जा रहा है क‍ि इसमें फ्लैगशिप-लेवल की तकनीक होने की उम्मीद है, जो संभवतः इसके डिस्प्ले से संबंधित हो सकती है. साथ ही इसमें हाई-कैपेसिटी बैटरी भी होगी. कंपनी इस नए स्मार्टफोन ब्रांड को इस महीने के अंत में लॉन्च करने की योजना बना रही है. अब बात करें DVD-AN00 फोन की, तो इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है और यह सैटेलाइट के जरिए टेक्स्ट भी भेज सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 03, 2025, 23:27 ISThometech8000mAh बैटरी वाला स्‍मार्टफोन! आ रहा ब‍िना चार्ज दो द‍िनों तक चलने वाला फोन

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here