Last Updated:March 11, 2025, 20:13 ISTASUS ने अपने दो नए लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं. कंपनी के दोनों लैपटॉप जोरदार हैं. इनकी बैटरी लाइफ गजब की है. मजबूत प्रोसेसर के साथ ये लैपटॉप आपको मल्टीटास्क करने का मौका देते हैं. इनकी कीमत और स्पेसिफि…और पढ़ेंASUS के दो लैपटॉप हुए लॉन्च हाइलाइट्सASUS ने भारत में Zenbook A14 और Vivobook 16 लॉन्च किए.Zenbook A14 की बैटरी 32 घंटे तक चलती है.Vivobook 16 की कीमत ₹65,990 है.नई दिल्ली. ASUS ने भारत में दो नए AI से चलने वाले लैपटॉप लॉन्च किए- एक Zenbook A14 और दूसरा Vivobook 16. दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं. यानी दोनों लैपटॉप को चलाने में आपको स्मूदनेस एक्सपीरिएंस होगी. दोनों लैपटॉप को अल्ट्रा-पोर्टेबिलिटी और एक्सेसिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इनका वजन बेहद कम है और इनकी बॉडी ऐसे मटेरियल से तैयार की गई है कि ये लंबे समय तक टिके रहें.
Zenbook A14 का वजन सिर्फ 980 ग्राम है. यानी इसका वजन एक किलोग्राम से भी कम है. इसमें सेरालुमिनियम चेसिस है, जो मजबूती और सुंदरता के लिए सिरेमिक और एल्युमिनियम को मिलाकर बनाया गया है. Zenbook A14 दो वेरिएंट में आता है और दोनों कीमत अलग-अलग है. आइये आपको इनके बारे में पूरी डिटेल से बताते हैं.
Zenbook A14 के फीचर्स और कीमतZenbook A14 दो वेरिएंट में आया है. एक में Snapdragon X Elite प्रोसेसर लगा है, जिसकी कीमत ₹1,29,990 है. ये लैपटॉप हाईएंड क्रिएटिव काम करने वालों के लिए सही है. वहीं दूसरी ओर इसके दूसरे वेरिएंट में Snapdragon X प्रोसेसर है. इस वेरिएंट की कीमत ₹99,990 है. अगर आप मल्टीटास्क करते हैं तो ये लैपटॉप आपके लिए ठीक रहेगा.
इसमें 14 इंच का ASUS Lumina OLED डिस्प्ले है, जो 16:10 एस्पेक्ट रेशियो, 1920 x 1200 रेजोल्यूशन और 600 नीट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. लैपटॉप की बैटरी 32 घंटे तक चल सकती है. इसें Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी और USB4 पोर्ट की सुविधा है.
Vivobook 16 लैपटॉप : बजट यूजर्स के लिए AI पावर्ड लैपटॉपएआई क्षमताओं वाले वीवोबुक 16 में स्नैपड्रैगन X प्रोसेसर है. इसमें रियल-टाइम लाइव कैप्शन, AI-संचालित स्केच-टू-आर्ट टूल और इमेज एडिटिंग के लिए जेनरेटिव फिल जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी. एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद ये लैपटॉप 27 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. इस में 16 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले है. लैपटॉप में AI पावर्ड कैमरा सेक्योरिटी फीचर भी है. Vivobook 16 की कीमत ₹65,990 है. ASUS के दोनों लैपटॉप को फ्लिपकार्ट, अमेजन और ASUS के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 20:13 ISThometechASUS ने लॉन्च किए Zenbook A14 और Vivobook 16 लैपटॉप, 32 घंटे चलती है बैटरी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News