Last Updated:March 14, 2025, 09:40 ISTApple ने iPhone 16e लॉन्च किया और अब iPhone 17 सीरीज की तैयारी कर रहा है, जिसमें iPhone 17 Air, A19 प्रोसेसर, 120Hz डिस्प्ले, 48MP कैमरा और इन-हाउस 5G मॉडेम शामिल होंगे.iphone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च होने वाली है. हाइलाइट्सiPhone 17 सीरीज में 120Hz डिस्प्ले मिलेगा.iPhone 17 Air सबसे पतला iPhone हो सकता है.iPhone 17 Pro में 48MP ट्रिपल कैमरा होगा.नई दिल्ली. Apple ने हाल ही में अपने iPhone 16 लाइनअप में नया किफायती हैंडसेट iPhone 16e जोड़ा है और अब सितंबर में वो अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका ऐपल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले ही उसे लेकर काफी बातें चल रही हैं. यहां तक कि नए iPhone लाइनअप के बारे में कई लीक्स दावा कर रहे हैं कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण अपडेट देखने को मिल सकते हैं. इस सीरीज में नया iPhone 17 Air वेरिएंट देखने को मिल सकता है. साथ ही iPhone 17 Pro मॉडल के लिए प्रोफेशनल-लेवल कैमरे आ सकते हैं.
iPhone 17 सीरीज के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 17 Air को स्टैंडर्ड iPhone 17 और Pro मॉडल के बीच एक मिड-टियर ऑप्शन के रूप में रखा जाएगा. iPhone 17 Pro की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 17 Air प्रो मॉडल की तुलना में अधिक किफायती हो सकता है. आइये जानते हैं कि सितंबर में लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज में कौन से 5 नए अपग्रेड्स नजर आ सकते हैं.
1. सबसे पतले iPhone की एंट्रीइस साल की iPhone सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव एक नए Air मॉडल की शुरुआत है. कई अफवाहों के अनुसार, Apple अपने iPhone 17 लाइनअप में iPhone 17 Air नाम का एक नया मॉडल पेश कर सकता है. ये सबसे पतला iPhone हो सकता है.
2. iPhone 17 सीरीज में नया A19 सीरीज प्रोसेसर मिलेगाiPhone 17 और iPhone 17 Air में Apple की नई A19 सीरीज चिप होने की भी उम्मीद है, जिसे TSMC की एडवांस 3nm N3P प्रोसेस पर बनाया गया है. अफवाह है कि यह चिप परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी में महत्वपूर्ण सुधार का वादा करती है, जिससे तेज गति और बेहतर बैटरी लाइफ सुनिश्चित होती है.
3. iPhone 17 सीरीज में 120Hz डिस्प्ले मिलेगावैसे Apple केवल प्रो मॉडल पर 120Hz रिफ्रेश रेट देता है. लेकिन मानक iPhone 17 और iPhone 17 Air सहित नई पीढ़ी के iPhones में स्मूथ स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा होने की उम्मीद है.
4. बड़े कैमरा अपग्रेडiPhone 17 सीरीज में कैमरा सुधार भी देखने को मिल सकता है. iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल 48-मेगापिक्सल कैमरे (वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो) होने की उम्मीद है, जो इसे तीन हाई-रिजोल्यूशन सेंसर वाला पहला iPhone बनाता है. इस बीच, iPhone 17 Air में नए हॉरिजॉन्टल डिजाइन के साथ सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की बात कही जा रही है.
5. एप्पल का इन-हाउस 5G मॉडेम और वाई-फाई 7iPhone 17 Air को Apple के इन-हाउस 5G मॉडेम की सुविधा देने वाला पहला iPhone माना जा रहा है, जिसे इसके स्लिम फॉर्म फैक्टर में फिट होने के लिए डिजाइन किया गया है. इस बीच, अन्य मॉडलों के अभी भी क्वालकॉम के मॉडेम पर निर्भर रहने की उम्मीद है. इसके, सभी iPhone 17 मॉडल Apple के कस्टम Wi-Fi 7 चिप के साथ आएंगे, जो तेज गति, कम विलंबता और बेहतर कनेक्टिविटी का सपोर्ट करते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 14, 2025, 09:40 ISThometechiPhone 17 सीरीज में देखने को मिलेंगे ये 5 बड़े अपग्रेड्स,
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News