Apple ने लॉन्‍च क‍िया M4 MacBook Air, जानें M3 MacBook Air से क‍ितना है अलग; कीमत में क‍ितना अंतर

Must Read

Last Updated:March 06, 2025, 13:12 ISTApple ने 13 इंच और 15 इंच वाला MacBook Air मॉडल भारत में लॉन्‍च कर द‍िया है. इसमें एडवांस M4 च‍िप लगा है और इसे एकदम नए कलर में पेश क‍िया गया है. हैरानी ये है क‍ि इसकी कीमत, पुराने मैकबुक से 15000 कम है. जान‍िये macbook air m3 से क‍ितना अलग है macbook air m4 हाइलाइट्सApple ने भारत में M4 चिप वाला MacBook Air लॉन्च किया.M4 MacBook Air की कीमत M3 मॉडल से 15000 कम है.नया MacBook Air ब्लू कलर में उपलब्ध है.MacBook Air M4 Vs MacBook Air M3: ऐसा लगता है क‍ि Apple ने अपने यूजर्स को सरप्राइज करने की ठान रखी है. पहले आईफोन 16e और उसके बाद 11वें जनरेशन का आईपैड लॉन्‍च क‍िया और इसके ठीक बाद कंपनी ने MacBook Air M4 लॉन्‍च करके अपने फैंस को चौंका द‍िया है. टिम कुक ने इसी सप्ताह की शुरुआत में X पर अपने एक पोस्ट में नए प्रोडक्‍ट रिलीज की ओर इशारा क‍िया था. लेक‍िन लोगों ने अनुमान लगाया था क‍ि ये M4 MacBook Air होगा. हालांकि, पहली घोषणा iPad Air M3 और एक एंट्री-लेवल iPad की की गई. जैसे ही फैंस ने सोचा क‍ि अब तो लॉन्‍च‍िंग खत्‍म हो गई, ऐपल ने चुपके से M4 चिप वाला MacBook Air लॉन्‍च कर द‍िया.

इसके साथ ही ऐपल ने Apple Mac Studio भी लॉन्‍च क‍िया है, जो दो चिप कंफ‍िगरेशन में M4 Max और M3 Ultra में पेश क‍िया गया है. कंपनी का दावा है कि M3 Ultra अब तक की उसकी सबसे शक्तिशाली चिप है. वहीं M3 Ultra में 184 बिलियन ट्रांजिस्टर, 32-कोर CPU और 80-कोर GPU है. लेक‍िन यहां हम MacBook Air M4 की कर रहे हैं. तो आइये जान लेते हैं क‍ि MacBook Air M4 अपने पुराने भाई MacBook Air M3 से क‍ितना अलग है और क्‍या ये पुराने वाले बेहतर है?

यह भी पढ़ें: यहां से प्री-ऑर्डर करें iPad Air 7, iPad 11; जानें कीमत, वेरिएंट और फीचर्स

क‍िसका च‍िप बेहतरMacBook Air M4 अपने साथ जो सबसे बड़ा बदलाव लेकर आया है, वो इसका M4 च‍िप है. हालां‍क‍ि ये Pro या Max वैर‍िएंट नहीं है, लेक‍िन फिर भी इसका स्‍टैंडर्ड M4 वर्जन काफी सॉल‍िड परफॉर्मेंस देता है. इसमें 10-कोर CPU, एक 10 कोर GPU और एक 16 कोर न्‍यूरल इंजन है जो हर सेकेंड 38 ट्र‍िल‍ियन ऑपरेशन को हैंडल कर सकते हैं. ये M3 से बहुत-बहुत बेहतर है. M4 को ऐपल के इंटेल‍िजेंस फीचर से भी लैस बनाया गया है.

रैम में बेहतर कौनचि‍प के अलावा, ऐपल का नया लैपटॉप रैम के ल‍िहाज से भी बेहतर है. इसमें 16GB रैम द‍िया गया है, जो M3 मॉडल में स‍िर्फ 8GB था.जो और ज्‍यादा पावर चाहते हैं, उनके ल‍िए M4 MacBook Air, 32GB सपोर्ट के साथ भी आ रहा है. यानी इसकी रैम 32 जीबी तक बढा सकते हैं, जो पहले 24GB तक की ल‍िम‍िट थी.

बैटरी लाइफM4 MacBook Air की बैटरी लाइफ बेहतर है. अगर आप ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं, ज‍िसकी बैटरी लाइफ अच्‍छी हो तो आप ऐपल के नए मैकबुक पर व‍िचार कर सकते हैं.

कैमरा में अपग्रेडM4 MacBook Air में 12 एमपी कैमरा द‍िया गया है जो पहले कम था. ये फीचर M4 iMac और MacBook Pro में पहले से ही द‍िया गया है.

नया ब्‍लू कलरएक नया लैपटॉप कम से कम एक नए कलर ऑप्‍शन के बिना अधूरा लगता है. हालांकि एक नजर में M4 MacBook Air को M3 या यहां तक कि M2 मॉडल से अलग करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसका कलर आपको इसके अलग होने की याद द‍िलाएगा. ऐपल ने इसे ब्‍लू कलर में पेश क‍िया है.

लॉन्च की एक बड़ी खासियत यह है कि नए मैकबुक एयर मॉडल की कीमत उनके पिछले मॉडल की तुलना में काफी कम है. 13 इंच वाले मैकबुक एयर M4 की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 15 इंच वाले मॉडल की कीमत 124,900 रुपये है. इससे पता चलता है कि नया वर्जन पिछले साल लॉन्च किए गए मैकबुक एयर M3 मॉडल की तुलना में 15,000 रुपये सस्ता है, जिसकी कीमत 13 इंच वाले मॉडल के लिए 114,900 रुपये और 15 इंच वाले मॉडल के लिए 134,900 रुपये से शुरू होती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 06, 2025, 12:59 ISThometechApple ने लॉन्‍च क‍िया M4 MacBook Air, जानें M3 MacBook Air से है क‍ितना अलग

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -