ऐपल ने उतारा iPhone 16e, इंटरनेट पर आकर लोग बोले- इससे अच्छा तो ये वाला एंड्रॉयड ले लो

Must Read

Last Updated:February 20, 2025, 21:46 ISTApple ने बड़े ही उम्‍मीदों के साथ अपना नया हैंडसेट iPhone 16e लॉन्‍च क‍िया है. लेक‍िन इस फोन को लेकर ऑनलाइन म‍िले-जुले र‍िएक्‍शन आ रहे हैं. कुछ लोगों ने जहां उत्‍साह द‍िखाया, वहीं कुछ लोगों ने कहा – इसकी जगह एं…और पढ़ेंiphone 16e फोन को लेकर लोगों ने खूब मीम बनाएं हाइलाइट्सApple ने लॉन्च किया iPhone 16eiPhone 16e की कीमत 59900 रुपये हैसोशल मीडिया पर म‍िले-जुले र‍िएक्‍शननई द‍िल्‍ली. Apple ने 19 फरवरी को अपना लेटेस्‍ट फोन iPhone 16e को लॉन्च किया है, जो iPhone 16 लाइनअप का सबसे नया एडिशन है. इसे लेकर इंटरनेट पर लोगों का म‍िला जुला र‍िएक्‍शन आ रहा है. बता दें क‍ि 16e में आधुनिक डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स देखने को म‍िल रहे हैं. iPhone 16e की कीमत 59900 रुपये है. सबसे खास बात ये है क‍ि लेटेस्‍ट फोन में मजबूत बैटरी दी गई है. यहां तक क‍ि आईफोन 16 के मुकाबले इसमें बेहतर बैटरी है. इसके अलावा, फोन में ऐपल इंटेल‍िजेंस फीचर्स भी म‍िल रहे हैं.

iPhone 16e को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है. खासतौर से ऐपल के फैंस इसे अफोर्डेबल आईफोन का अच्‍छा ऑप्‍शन बता रहे हैं और इस फोन के आने से खुश हैं. वहीं सोशल मीड‍िया पर कुछ लोग इस दाम में एंड्रॉयड फोन खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इंटरनेट पर iPhone 16e को लेकर मीम की लहर आ गई है. देखें लोगों ने क्‍या-क्‍या र‍िएक्‍शन द‍िया है.

यह भी पढ़ें: ऐपल की ‘मेड इन इंडिया’ लाइनअप में जुड़ा iPhone 16e का भी नाम, भारत में बनेगा सबसे सस्‍ता आईफोन

इंटरनेट पर लोगों के र‍िएक्‍शन एक यूजर ने लिखा, “तो, मूल रूप से 16, खराब कैमरा और 1 कम GPU कोर के साथ. मुझे हैरानी है कि ज्‍यादातर लोगों को इनमें से किसी की भी क‍ितनी परवाह है.”

एक दूसरे यूजर ने कहा क‍ि, “अरे, 599 डॉलर की कीमत में अच्छी बढ़ोतरी है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी कंपनी भुगतान करेगी, इसलिए मुझे परवाह नहीं करनी चाहिए. मुझे हैरानी है कि क्या iPhone 17 की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी.”

एक एंड्रॉयड यूजर ने एक्स पर लिखा – इसके बजाय Samsung S25 ले लो. इस ईंट के लिए पैसे खर्च करना ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा, “60Hz डिस्प्ले के लिए 60k. ऐसा लगता है कि किसी ने जल्दी ही अप्रैल फूल बना दिया है.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 21:46 ISThometechऐपल ने उतारा iPhone 16e, लोग बोले- इससे अच्छा तो ये वाला एंड्रॉयड ले लो

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -